Mood Off Status | 677+ मूड ऑफ स्टेटस इन हिंन्दी (2025)

Mood off Status : जिंदगी में कभी कभी कुछ पल ऐसे आते है जब हमारा मूड खराब होने लगता है उस समय हम निराश होने लगते है तो हमें कुछ भी अच्छा नही लगता जिंदगी में दुख और दर्द के सिवा और कुछ भी नजर नही आता हमें कुछ समझ में नही आता कि हम क्या करें ऐसे नही आप अपने दिल की भावना को स्टेटस के माध्यम से अपने दोस्तों और तक पहुंचा सकते है और अपना मूड अच्छा कर सकते है।

तो फ्रेंड्स आज की पोस्ट मूड ऑफ स्टेटस में हम आपके साथ HD इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाले स्टेटस शेयर कर रहे है। इसलिए दोस्तो हमने आपके लिये Mood off status love आपके साथ शेयर कर रहे है। तो आइये दोस्तों बिना समय गवाये इन स्टेटस को करना शुरू करते है।

Mood off status

कभी कभी लगता है
दुनिया में सब कुछ खत्म हो गया है..!!!

जितना हंसते थे
उतना रोना पड़ा है अब..!!!

धोखा देने वालो की यही कहानी है
उनके चेहरे पर मासूमियत का पानी है..!!!

कभी मुस्कुरा कर बात की
कभी प्यार के वादे निभाने की बात की..!!!

लेकिन जब दिल लगा बैठे
तो उसने सिर्फ धोखा देने की साजिश की..!!!

Mood off status

जुदाई की रातें बहुत लंबी है
हर एक लम्हा तन्हाई की चादर ओढ़ी है
तेरे बिना ये दिल
बस यादों की परछाई में खोई है..!!!

Zindagi se Mood off status

दिल के वीराने में तेरा नाम लिखा है
तुझे भूलने की कोशिश की
पर ये दिल नहीं सिखा है।

Life pae Mood off status

दिल के टुकड़े हो गए जब तुझसे जुदा हुए
अब तो हर खुशी में भी तेरे बिना ग़म है साथ मेरे !!

Life par Mood off status

वो प्यार था या कुछ और अब समझ नही आता
जब से तेरा साथ छूटा हर एक पल तन्हा लगता !!

Girls Mood off status

तू नही है ये जानकर भी मुस्कुराते है
दिल के दर्द को छुपाकर नए सपने सजाते है!!

Love par Mood off status

ये जिंदगी उन फालतू लोगों के मुंह
नही लगना अब
जिन्होने हमारा मूड ऑफ किया है..!!

Mood off status sad boys

कभी खुशियों की बारिश थी, अब तो तन्हाई ही सहारा है
तूने ज़िंदगी के सबसे ख़ूबसूरत पलों को बर्बाद किया है..!!

Mood off status for gf

कब तक उसके फरेब को एक
हादसा समझूँ उसने तो मेरी
वफा का तमाशा बना दिया !

Mood off status for boys

तुमसे जब जुदा हुए तो एहसास हुआ दर्द का
ना हम जी सके ओर ना ही मर सके
मूड ऑफ करके जीने की ख्वाहिश ही छोड़ दी..!!

Mood off status pick

रूठ जाने की अदा हमको भी आती है दोस्त
काश होता कोई हमको भी
मानने वाला तो हम भी रो देते..!!

Mood off status

आजकल मेरे लाइफ में ना जाने क्या चल रहा है
पता नही क्यो मेरा मूड बहुत ऑफ हो रहा है..!!

Mood off status for boys

उस शहर मे ज़िदा रहने
की सजा काट रही हूं जहां
जज्बातो ​की कोई कदर ही नही !

Mood off status for fb

हम दोनो ही धोखा खा गये
एक दूसरे को समझने में
ओर वक्त ने एक खूबसूरत
रिश्ता तोड़ कर रख दिया..!!

Mood off status in hindi

Mood off status for sad boys

दिन तो बांट लेता हूं पर ये रात बांटू किससे मैं
अंधेरा ही अंधेरा है जिंदगी के हर हिस्से में
मेरे इसीलिए रहता हूं अपने ही मूड में मैं..!!

Mood off status for boys

हम इश्क के सताये गये मुसाफिर जनाब
कभी भी जिंदगी खत्म कर सकते है..!!

Mood off status for whatsapp

कांच जैसा था ये दिल मेरा कही टूटा पड़ा होगा
जब याद आयेगी उन्हे हमारी
तब उनका मूड खराब होगा..!!

Mood off status for gf

आजकल मेरा मूड ऑफ हो रहा है
ना जाने इस जिंदगी में क्या कुछ खो रहा है..!!

Mood off status for gf

अक्सर वही लोग हमें दर्द देते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा चाहने लगते है.!!

Mood off status image

जिंदगी ना जाने मुझे किस ओर ले जा रही है
आजकल मेरे मूड को ऑफ कर रही है.!!

Mood off status pic

दर्द भरा दिल में जब इस बात का एहसास हुआ
क्या हमारी याद नही आती या फिर
तुम्हे किसी ओर से इश्क हुआ.!!

Mood off status for fb

मौसम बदल गया जमाने बदल गये
जो कहते थे कि हम आपके है
वही वक्त बदलने पर अपने रास्ते बदल गये.!!

Mood off status for boys

Mood off status62

वाकई सबसे मुश्किल काम होता है समेटना
फिर वो बाते हो रिश्ते हो या टूटा हुआ दिल हो.!

खाली नही गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर मत रोना कोई !

Mood off status8 1

सब जानता हूं फिर भी खुद को समझा रहा हूं मैं
झूठी उम्मीदों से अपने दिल को बहला रहा हूं मैं.!!

बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम
ज़माना है यहाँ मतलबी रिश्ते है
क्या करे फिर भी निभाना है !

Mood off status6

जनाब वो क्या रोएगी मेरे दर्द पर जो
दिल लगाती है जमाने के हर मर्द पर.!!

Mood off status1

हर मोड़ पर यूं ना
आजमाया कर जिंदगी
जिस दिन मूड खराब होगा
उस दिन तुझे भी छोड़ देंगे..!

Mood off status3

कुछ खास रिश्तो में
इस कदर उलझ कर रह गए
रिश्ते सुलझाते हुए शायद
खुद ही खत्म हो गए..!

Mood off status for girls

Mood off status1

मेरा मूड बदलने की कोशिश करना
दीवार में सिर मारने के बराबर है !

ए खुदा किसी एक के चले जाने से
ये दुनिया अधूरी नही होती
लेकिन लाखों मिल जाने पर भी
उस शख्स की कमी पूरी नही होती..!!

मैं लिखता नही वो लिखवा देती है
अपनी यादों की स्याही से
मेरे एहसासो की कलम चलवा देती है
ओर मेरे मूड को ऑफ कर देती है..!!

मैं राजी हूं तेरे फैसले से ये रब
पर मेरा दिल आज भी तरसता है उसे पाने के लिए
जिसने कभी कहा था मैं
तुम्हे छोड़कर कही नही जाऊंगी..!!


Final words on Mood off status


हमारी पोस्ट mood off status पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा करते है कि आपको ये स्टेटस पसंद आये होगे। अगर आप ऐसे ही मजेदार स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट Funkystatus.com से जुड़े रहें, यहां आपको और भी मजेदार स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे, बिल्कुल अनोखे स्टेटस जिसे पढ़कर आप whatsapp, facebook पर लगा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *