Mood off Status : जिंदगी में कभी कभी कुछ पल ऐसे आते है जब हमारा मूड खराब होने लगता है उस समय हम निराश होने लगते है तो हमें कुछ भी अच्छा नही लगता जिंदगी में दुख और दर्द के सिवा और कुछ भी नजर नही आता हमें कुछ समझ में नही आता कि हम क्या करें ऐसे नही आप अपने दिल की भावना को स्टेटस के माध्यम से अपने दोस्तों और तक पहुंचा सकते है और अपना मूड अच्छा कर सकते है।
तो फ्रेंड्स आज की पोस्ट मूड ऑफ स्टेटस में हम आपके साथ HD इमेजेस और यूनीक कंटेंट वाले स्टेटस शेयर कर रहे है। इसलिए दोस्तो हमने आपके लिये Mood off status love आपके साथ शेयर कर रहे है। तो आइये दोस्तों बिना समय गवाये इन स्टेटस को करना शुरू करते है।
Mood off status
कभी मुस्कुरा कर बात की
कभी प्यार के वादे निभाने की बात की..!!!
लेकिन जब दिल लगा बैठे
तो उसने सिर्फ धोखा देने की साजिश की..!!!
जुदाई की रातें बहुत लंबी है
हर एक लम्हा तन्हाई की चादर ओढ़ी है
तेरे बिना ये दिल
बस यादों की परछाई में खोई है..!!!
दिल के वीराने में तेरा नाम लिखा है
तुझे भूलने की कोशिश की
पर ये दिल नहीं सिखा है।
दिल के टुकड़े हो गए जब तुझसे जुदा हुए
अब तो हर खुशी में भी तेरे बिना ग़म है साथ मेरे !!
वो प्यार था या कुछ और अब समझ नही आता
जब से तेरा साथ छूटा हर एक पल तन्हा लगता !!
तू नही है ये जानकर भी मुस्कुराते है
दिल के दर्द को छुपाकर नए सपने सजाते है!!
ये जिंदगी उन फालतू लोगों के मुंह
नही लगना अब
जिन्होने हमारा मूड ऑफ किया है..!!
कभी खुशियों की बारिश थी, अब तो तन्हाई ही सहारा है
तूने ज़िंदगी के सबसे ख़ूबसूरत पलों को बर्बाद किया है..!!
कब तक उसके फरेब को एक
हादसा समझूँ उसने तो मेरी
वफा का तमाशा बना दिया !
तुमसे जब जुदा हुए तो एहसास हुआ दर्द का
ना हम जी सके ओर ना ही मर सके
मूड ऑफ करके जीने की ख्वाहिश ही छोड़ दी..!!
रूठ जाने की अदा हमको भी आती है दोस्त
काश होता कोई हमको भी
मानने वाला तो हम भी रो देते..!!
आजकल मेरे लाइफ में ना जाने क्या चल रहा है
पता नही क्यो मेरा मूड बहुत ऑफ हो रहा है..!!
उस शहर मे ज़िदा रहने
की सजा काट रही हूं जहां
जज्बातो की कोई कदर ही नही !
हम दोनो ही धोखा खा गये
एक दूसरे को समझने में
ओर वक्त ने एक खूबसूरत
रिश्ता तोड़ कर रख दिया..!!
Mood off status in hindi
दिन तो बांट लेता हूं पर ये रात बांटू किससे मैं
अंधेरा ही अंधेरा है जिंदगी के हर हिस्से में
मेरे इसीलिए रहता हूं अपने ही मूड में मैं..!!
हम इश्क के सताये गये मुसाफिर जनाब
कभी भी जिंदगी खत्म कर सकते है..!!
कांच जैसा था ये दिल मेरा कही टूटा पड़ा होगा
जब याद आयेगी उन्हे हमारी
तब उनका मूड खराब होगा..!!
आजकल मेरा मूड ऑफ हो रहा है
ना जाने इस जिंदगी में क्या कुछ खो रहा है..!!
अक्सर वही लोग हमें दर्द देते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा चाहने लगते है.!!
जिंदगी ना जाने मुझे किस ओर ले जा रही है
आजकल मेरे मूड को ऑफ कर रही है.!!
दर्द भरा दिल में जब इस बात का एहसास हुआ
क्या हमारी याद नही आती या फिर
तुम्हे किसी ओर से इश्क हुआ.!!
मौसम बदल गया जमाने बदल गये
जो कहते थे कि हम आपके है
वही वक्त बदलने पर अपने रास्ते बदल गये.!!
Mood off status for boys
वाकई सबसे मुश्किल काम होता है समेटना
फिर वो बाते हो रिश्ते हो या टूटा हुआ दिल हो.!
खाली नही गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर मत रोना कोई !
सब जानता हूं फिर भी खुद को समझा रहा हूं मैं
झूठी उम्मीदों से अपने दिल को बहला रहा हूं मैं.!!
बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम
ज़माना है यहाँ मतलबी रिश्ते है
क्या करे फिर भी निभाना है !
जनाब वो क्या रोएगी मेरे दर्द पर जो
दिल लगाती है जमाने के हर मर्द पर.!!
हर मोड़ पर यूं ना
आजमाया कर जिंदगी
जिस दिन मूड खराब होगा
उस दिन तुझे भी छोड़ देंगे..!
कुछ खास रिश्तो में
इस कदर उलझ कर रह गए
रिश्ते सुलझाते हुए शायद
खुद ही खत्म हो गए..!
Mood off status for girls
मेरा मूड बदलने की कोशिश करना
दीवार में सिर मारने के बराबर है !
ए खुदा किसी एक के चले जाने से
ये दुनिया अधूरी नही होती
लेकिन लाखों मिल जाने पर भी
उस शख्स की कमी पूरी नही होती..!!
मैं लिखता नही वो लिखवा देती है
अपनी यादों की स्याही से
मेरे एहसासो की कलम चलवा देती है
ओर मेरे मूड को ऑफ कर देती है..!!
मैं राजी हूं तेरे फैसले से ये रब
पर मेरा दिल आज भी तरसता है उसे पाने के लिए
जिसने कभी कहा था मैं
तुम्हे छोड़कर कही नही जाऊंगी..!!
Final words on Mood off status
हमारी पोस्ट mood off status पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा करते है कि आपको ये स्टेटस पसंद आये होगे। अगर आप ऐसे ही मजेदार स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट Funkystatus.com से जुड़े रहें, यहां आपको और भी मजेदार स्टेटस पढ़ने को मिलेंगे, बिल्कुल अनोखे स्टेटस जिसे पढ़कर आप whatsapp, facebook पर लगा सकते है।