Motivational Status in Hindi : जिंदगी हर रोज हमें जीने के नये अवसर देती रहती है। जिससे कि इंसान इन अवसरों का लाभ लेकर जिंदगी मैं अपनी मंजिल को पाने में मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्यों को पूरा करे। और जिंदगी में सफलता की ऊंचाइयो पर पहुंचे ये तभी मुमकिन हो सकता है।
तो इस पोस्ट में मैं मोटिवेशनल स्टेटस और HD इमेजेस का बेहतरीन संग्रह लेकर आयी हूं। इसलिये दोस्तो आपके लिये Life motivation status in hindi शेयर कर रहे है। जो आपको पसंद आयेगे और आपको प्रेरित करने में मदद करेगे।
Motivational status
सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता
मेहनत ही एकमात्र रास्ता है..!!!
अपनी ऊर्जा को जिसने सही दिशा में लगाया है
उसने ही अपनी मंजिल को पाया है..!!!
सपने सच हों इसके लिए
हर सुबह मेहनत जरूरी है..!!!
जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच रखो
क्योंकि यही तुम्हे आगे बढ़ाएगी..!!!
हर नया दिन एक नया अवसर है
इसे अपनी मेहनत से सजाओ..!!!
सपनों की ऊँचाई तक पहुंचना है
तो मेहनत की ऊँचाई तक पहुंचो..!!!
संघर्ष के बिना सफलता का कोई अर्थ नही
हार मत मानो हर कोशिश से नया सबक सीखो..!!!
जिसने नींद और निंदा पर विजय पायी है
उसने ही सफलता की कसम खायी है..!!!
हर मुश्किल में छुपा है एक नया
सबक इसे समझो और आगे बढ़ो..!!!
सही सोच और मेहनत करने वाला इंसान
कभी भी असफलताओ से नही घबराता है..!!!
असफलता केवल एक सीढ़ी है
जो आपको सफलता की ओर ले जाती है..!!!
जो भी दर्द को सहना जानता है
वही इंसान सक्सेस की ऊंचाइयों पर पहुंचता है..!!!
दर्द को हराकर जो आगे बढ़ना जानता है
वही सक्सेस का सही रास्ता जानता है..!!!
बिना संघर्ष के मंजिल नही मिलती और
बिना मेहनत के सफलता नही मिलती है..!!!
अपने सपनों को पूरा करने का समय आ गया है
हार को जीत में बदलने का समय आ गया है..!!!
जो तूफानों में भी लड़ना जानता है
वही जीत का सही मतलब जानता है..!!
Motivational par status
अपने सपनों की प्राप्ति के लिए हर कठिनाई
को एक नई अवस्था के रूप में स्वीकार करे..!!
सिर्फ इरादे मजबूत होने चाहिए
सक्सेस आपको ढूंढते हुए
ऊंचाई पर ले जाएगी..!!
बेहतर से बेहतर की तलाश कर
मिल जाए नदी तो समुंदर की तलाश कर
जिद हो अगर जीतने की तो पत्थर पर भी वार कर..!!
मेहनत की चाबी से ही सक्सेस का दरवाजा खुलता है
इसी में आपकी जीत का खजाना छुपा होता है..!!
जिसने भी सीखने की आदत विकसित की है
उसने ही अपनी सफलता की कहानी निश्चित की है..!!
भीड़ में शोर मचाने वाले हमेशा पीछे रह जाते है
ओर खामोशी से मेहनत करने वाले अपनी मंजिल पाते है..!!
हर एक नई शुरुआत आपको डरती है
लेकिन जो हिम्मत नही हारता
सक्सेस उसी के हाथ आती है..!!
जिस इंसान ने भी संघर्ष की राह को चुना है
उसने ही अपने जीवन में सक्सेस का सपना बुना है..!!
Motivational status in hindi
जिसने असफलताओं से सीखा है
उसने ही सफलता का सही रास्ता चुना है..!!
जिस शख्स के इरादे मजबूत होते है
वो भी पतियों के आगे कभी नही झुकते..!!
समय को खर्च करके पाई है इज्जत
समय का कोई मोल नही ओर
इज्जत से बड़ा अनमोल नही..!!
कल्पना की शक्ति हमें अनंत बनाती है !
जिस इंसान ने कोशिश को अपनी आदत बनाया है
उसने ही अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाया है..!!
जो इंसान मुश्किल काम को भी आसान करना जानता है
वही कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ना जानता है..!!
हाथ की लकीरों से ज्यादा खुद पर विश्वास करके देखो
किस्मत से ज्यादा मेहनत पर वार करके देखो
कामयाबी आपके कदम चूमेगी..!!
Success motivational status in hindi
इस दुनिया में सफल वही लोग होते है
जो खुद की काबिलियत ओर
मेहनत पर भरोसा करते है..!!
अनुभव इस दुनिया का सबसे कठोर शिक्षक है
क्योकि वो पहले परीक्षा लेता है
ओर बाद में परिणाम देता है..!!
जिसके दिल में जुनून जिंदा है
उसके रास्ते में हर मुश्किल सिर्फ निंदा है..!!
जो मेहनत करना जानते है
वो कभी भी चुनौतियों से नही घबराते है..!!
जिसने अंधकार में भी खुद को जगाये रखा है
उसने ही इस संसार में खुद को
काबिल बनाया है..!!
सही वक्त पर लिये गये फैसले ही आपको
जिंदगी में कामयाबी की ओर ले जाते है..!!
जो इंसान मेहनत करना जानता है
उसके लिये कुछ भी पाना असंभव नही है..!!
कल होगा बेहतर तो गैर भी पास होगे
नही समझोगे अभी खुद को तो
अपने भी ना साथ देगे.!!
Positive motivational status
जिसने भी कांटो में
चलने का हुनर जाना है
उसी के कदमों में
सक्सेस का खजाना है.!!
पेन का पॉइंट जितना भी घिसता है
वो उतना ही सरल ओर सुंदर लेखन करता है
ठीक उसी प्रकार जो इंसान मुश्किलो में भी
आगे बढ़ता है वही सफल होता है.!
जिसने वक्त की रफ्तार के साथ
चलना सीख लिया
उसने ही मंजिल को हासिल किया.!!
जिंदगी एक पेन की तरह है
इंक खत्म हो उससे पहले ही
अपनी कहानी लिख दो..!
अपने हार जाने की वजह तलाश करो
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा !
ख़ामोशी से जो अपना कर्म करते हैं
उनकी सफ़लतामें खनक होती है
अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है
तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ क्यूंकि
मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं
Love motivation status in hindi
जिसके दिल में जुनून है कुछ पाने का
वही लिखेगा इतिहास नए जमाने का..!
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो
दोस्तो रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे !
आपकी किस्मत आपको मौका देगी
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी !
मुश्किलों के दौर में थोड़ा संभल कर चलो
अनुभवों से सीख लो और निखर कर चलो
कठिनाइयाँ तो आएंगी और चली जाएंगी
सजग होकर इसी तरह नए सफ़र पर चलो !
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं व
ही पाते है जिंदगी में सफलता जो
ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं !
खुद से हार गया तो बात अलग है
तकदीर के आगे झुकने वाला नहीं हूं
मुसीबतों को कहो अपनी रफ़्तार बढ़ा ले
क्योंकि ब मैं रुकने वाला नहीं हूं !
इससे पहले कि परिस्थितियां
आपकी ज़िन्दगी की दिशा बदले
उठो साहस दिखाओं और अपनी
परिशतितियों को ही बदल डालो !
गी तो कठिनाइयों का रास्ता है
मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना
सफलता जरूर मिलेगी बस इरादे
नेक और हौसले बेहिसाब रखना !
Status in hindi motivational
जो तूफानो के आगे भी चलना जानता है
वही सक्सेस का सही मतलब जानता है..!
हर कोशिश से सफलता नहीं मिल पाती लेकिन
हर सफलता का कारण कोशिश जरूर होता है !
अगर आप जीत जाओगे तो आप निखर यार
आप हार जाओगे तो समझदार बन जाओगे !
जरूरी यह नहीं कि तुमने कितनी बड़ी गलती की मायने
यह रखता है कि क्या वक़्त रहते तुमने उसे सुधार लिया !
आज संघर्ष की चोट से डर रहे हो तो
कल सफलता की ऊंचाई कैसे संभालोगे !
सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओं के शहर
चलने की जिद भी जरुरी है मंजिलों के लिए !
कदम जो बढ़ाए हैं वो अब पीछे ना हटाना
चुम ली है राह तो अब जीत के ही आना !
Motivational status for fb
हर छोटा सा प्रयास बड़ी
सफलता का रास्ता खोलता है..!
ज़िन्दगी में उस मुकाम तक जाना है जहां
मेरा नाम सिर्फ नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड होगा !
जिंदगी अपनी है तो जीने का
अंदाज भी अपना होना चाहिए !
फर्क इससे नहीं पड़ता की आप क्या हो और कैसे
दीखते हो फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या कर सकते हो !
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहीर हो जाऊँगा या तो
मंज़िल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा !
Motivational status photo
सबसे बेहतर बनने के लिए आपको
कठिन हालातो से गुजरना पड़ेगा..!
ख़ूबी और ख़ामी दोंनो होती है हर शख़्स में आप
क्या तलाश करते है ये आपके विवेक पर निर्भर करता है !
जिन लोगो में लड़ने की ज़िद होती है
सक्सेस उसी के कदमो में होती है..!
जहां उम्मीद होती है
वही पर सफलता पाने
की अपॉर्चुनिटी होती है..!
Final words on Motivational status in hindi
प्रिय पाठको आपको हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखे गए आज के नए motivational status पढ़कर कैसे लगे। मोटिवेशनल से रिलेटेड शायरी और स्टेटस व HD इमेजेस सर्च करने के लिए हमारी वेबसाइट Funkystatus.com को फॉलो कीजिए।