Mujhe Koi Fark Nahi Padta Status | मुझे कोई फर्क नही पड़ता स्टेट्स (2025)

Mujhe koi fark nahi padta status : आज के लेख में हम आपके लिये मुझे कोई फर्क नही पड़ता स्टेटस हिंदी में लेकर आये है, जिन्हे आप अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है। अधिकतर लोग सभी को यह सलाह देते है कि क्या सही है और क्या गलत लेकिन ज्यादातर लोग अपने लिये खुद नियम बनाते है। ऐसे लोगो के लिये हम ये स्टेटस लाये है जो आपको जरूर पसंद आयेगे।

तो इसलिए दोस्तो इसमें हम आपके साथ Koi fark nahi padta status in hindi, Two line mujhe koi fark nahi padta status in hindi, Mujhe koi fark nahi padta status for whatsapp साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि यह प्यार भरी शायरियां और स्टेट आपको पसंद आएंगे इसी तरह कि बेहतरीन और यूनीक कंटेट वाली शायरियों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कीजिए।

Mujhe koi fark nahi padta status

हमसे जलने वालो को एक ही सलाह है
अपना फील्ड चेंज कर लो…!!!

मुझे कोई फर्क नही पड़ता
अपने मार्ग पर चलते रहना है..!!

हमसे दोस्ती करनी है तो अदा दिखा
वरना दुश्मनी का फायदा उठा ले..!!!

सपने हम देखते है और उन्हे
पूरा करने की ताकत भी रखते है..!!!

हम किसी से डरते नही क्योंकि
हम राज करने के लिए पैदा हुए है
हमारी हौसला और ताकत में सूरत भी रुक जाती है
ताज नहीं, दिलों पर राज करना हमारी असल पहचान है
हमारे रॉयल अंदाज में ही सबसे बड़ा ताज है..!!!

Mujhe koi fark nahi padta status

तेरा मेरी जिंदगी से यूं चला जाना
कोई इत्तेफाक तो नही
मेरे इतने करीब होकर भी
दूर हो जाना वक्त की साजिश तो नही.!!

Mujhe koi fark nahi status54

थके बैठे है हम अब इस जिंदगी से
ना ही कोई ख्वाहिश ओर
ना ही कोई वजह है जीने की.!!

Mujhe koi fark nahi padta dtatus

अजीब लोग है इस जमाने के जनाब
अपनी कमियां छुपाते है
और दूसरो को आईना दिखाते है.!!

peeth piche dhoka shayari

कोई खास फर्क नहीं पड़ता अब
ख़्वाहिशें अधूरी रहने पर
बहुत करीब से कुछ सपनों को
टूटते हुये देखा है मैंने !!

busy log shayri

किसी की याद को दिल में बसा के रोये हैं
किसी की तस्बीर को सीने से लगा के रोये हैं !!

गज़ब के चोर हो कान्हा चोरी भी करते हो
और दिलो पर राज़ भी !!

एक वक्त था कि तुझसे बेइंतहां
प्यार करता था अब तो तू खुद
मोहब्बत बन चली आए तो मुझे
फर्क नहीं पड़ता !!

उस दिन को भुला दूंगा
तेरी यादों को जला दूंगा
फर्क पड़ा अगर तेरे जाने का मुझ पर
तो खुद को मिटा दूंगा !!

Two line mujhe koi fark nahi padta status

मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई
फर्क नहीं पड़ता और शिकायत
में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभजातें हैं !!

हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे।

बताना तुझे मिल जाए मुझ जैसा कोई और
अगर जा-जा तू औरों को आजमा ले
मुझे फर्क नहीं पड़ता !!

Fark nahi padta

main tujhe tab bhi pyar karta tha

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं !

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है
हमें जख्म हो जितना गहरा उतना
मुस्कुराने की आदत है हमें !!

इतना गुरूर किया तूने अपने इस मिट्टी के जिस्म पर
तो जा-जा ये तेरा जिस्म किसी और का हो जाए
मुझे फर्क नहीं पड़ता !!

एक तरफा प्यार कर हरा हूँ में
तुझे भुला ना सकूँ इतना बेचारा
हूँ में !! Sorry by

हमारा TIME कुछ इस तरह आएगा जो नफरत
करता है वो भी हमें चाहेगा !!

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं !!

Kisi ko koi fark nahi padta

ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है !!

fark shayari

अफ़सोस तो उस वक्त करता हूँ
जिस वक्त में तुम्हे याद किया करता था
छोड़ के सारे कामो को
बस तेरी और सिर्फ तेरी फरियाद किया करता था।

ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है

मुदत बाद मिले तो मेरा नाम पूंछ लिया उसने
बिछड़ते वक़्त जिसने कहा था की तुम
याद बहुत आओगे !!

उसने कहा Ignore करके दिखा
मुझे मै रिश्ता ही तोड़ आया !!

मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पड़ता
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते हैं।

Fark nahi padta shayari

वो मेरा है तो कोई और उसे क्यो देखे
जाने क्यों मुहब्बत मे बच्चा सा हो गया हुँ मैं !!

मोहब्बत उसे भी बहुत है मुझसे
जिंदगी सारी इस वहम ने ले ली !!

mere hone ya na hone se shayari

लाख चेहरे है तेरे शहर में कुछ जाने कुछ अन्जाने
कल एक नजर ना आए तो कोई फर्क नहीं पड़ता।

वो जो कहता था की तुम न मिले तो
मर जाएंगे हम वो आज भी जिन्दा है
ये बात किसी और से कहने के लिए !!

तुझे कितना भी चाहूँ और कितना भी प्यार करलूँ
तुझे फर्क नहीं पड़ता अरे
फर्क तब पड़ता जब तू किसी एक की होकर रहती।

पहले डर लगता था उसे खोने से
अब घण्टा भी फर्क नही पड़ता
उसके होने या न होने से !!

Tumhe koi fark nahi padta

जब सामना हुआ उस बेदर्द से
मुझसे मेरा दिल सवालात करने लगा
कहता है, क्या यही है वो
जिसके लिये तुने मुझे बेगाना कर दिया।

कितने बरसों का सफ़र ख़ाक हुआ
उसने जब पूछा कहो कैसे आना हुआ !!

बेइंतेहा प्यार में करूँ तेरी परवाह में कर और
तुम्हे कोई फर्क नहीं पड़ता !!

कागजो पर तो अदालते चलती है हम तो रॉयल
छोरे है फैसला On The Spot करते है !!

hume ghanta farak nahi padta

तू चालाकी से कोई चाल तो चल जीत जाने
का हौसला अब भी है मुझमें !!

हर शख्स परिन्दोँ का हमदर्द नही होता दोस्तोँ
बहुत बेदर्द बैठे हैँ दुनिया मे जाल बिछाने वाले।

Mujhe fark nahi padta shayari

तेरे sms का इंतजार भी मिनटों से ले घंटो तक
किया करते थे पर अब तेरे call से भी कोई
फर्क नहीं पड़ता।

कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है
तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।

जा जब टूटे दिल का गम नहीं
तो रूठे प्यार की परवाह क्या !!

एक वक्त था जब तेरी परवाह किया करता था
अब तो तू मेरे खातिर फना भी हो जाए तो
मुझे फर्क नहीं पड़ता
एक वक्त था कि तुझसे बेइंतहां प्यार करता था !!

कभी तो तेरे हँसने की भी फरियाद किया करते थे
पर अब तो तेरे मर जाने का गम भी नहीं।

आदत नहीं हमें पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द कम बोलते हैं
पर सामने से बोलते हैं !!

जो एक बार नज़रों से उतर गया
फिर फरक नहीं पड़ता की वो कहा गया !!

kisi ko fark nahi padta shayari

अब घंटा फर्क नहीं पड़ता तेरी उस चाहत का
जो तारीख की तरहा बदलती रहती।

Koi frk nhi pdta shayari

मैं अपने खिलाफ बाते अक्सर ख़ामोशी से सुनता हूं
जवाब देने का काम मैंने वक़्त को दे रखा है |

अब फरक नहीं पड़ता किसी के रूठ जाने से
जीतो हम पहले से ही नहीं रहे
अब डर भी नहीं लगता साँसे छूट जाने से।

गमो की शाम है पी लेने दो
दर्द भरी रात में जी लेने दो
उसे घंटा फर्क नहीं फर्क नहीं मेरी चाहत का
सितम की रात है मर लेने दो।

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब
कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।

मोहब्बत के उस मुकाम पे जा पहुंचे है हम
की ना तेरे आने की ख़ुशी ना तेरे जाने का गम !!

लौटना मत भूल के भी
इश्क़ से नफरत हो चुकी है अब।


Final word on Muje koi fark nahi parta status


दोस्तों हमारी पोस्ट mujhe koi fark nahi padta को पढ़ने के लिये आपका शुक्रिया। अगर आपको यह स्टेटस पसंद आए हैं तो आप इन्हे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह के मजेदार और यूनीक कंटेंट वाले स्टेटस पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *