317+ Nawabi Status | नवाबी ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में (2025)

Nawabi status in Hindi : दोस्तो स्वागत है आपका हमारी नई पोस्ट में। इस पोस्ट में हम आपके लिये लाये है सबसे बेहतरीन नवाबी स्टेटस, जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। सोशल मीडिया पर सभी अपना एटीट्यूड व स्टाइल दिखाने के लिये नवाबी स्टेटस का इस्तेमाल करते है। ऐसे ही सबसे नये नवाबी स्टेटस हम लाये है जो आपको बेहद पसंद आयेगे।

तो इसलिए प्यारे साथियों आज की नई पोस्ट में हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड साझा कर रहे है। जो इस प्रकार है इसमें हमने आपके लिए Royal status for boys in hindi आदि खास आपके लिए लाए है।

Nawabi status

रॉयल अंदाज में हम अपनी जिंदगी को जीते है
इसीलिए जानेमन हम मोहब्बत से दूर रहते है..!!!

Nawabi status

हमारे अंदाज़ नवाबी है जो हमें अलग बनाते है
नवाबी सोच, नवाबी शैली, हमारा यही राज है..!!

Nawabi status in hindi

हम गांव के लड़के है डार्लिग कपड़े गंदे हो सकते है
मगर तेवर हमारे तलवार की तरह तेज है..!!!

Boys Nawabi status

ज़िंदगी की राहों में हम चलते है खुद के रास्ते
हमारा दिल न किसी का है, न किसी की आस्ते..!!

Nawabi status image

बेटा धंधे में जुबान की कीमत होती है
दौलत और इंसान की नही.!!

Nawabi status61

नवाबी तो भरपूर है हमने जनाब
बस इश्क में हारना पसंद है हमें.!!

Nawabi Status1

इस शहर की फिजाओ
को शराबी कर दो
लखनऊ का इश्क है
इसे नवाबी कर दो..!

Nawabi Status2

मेरी ख्वाहिशो का उदास
रंग गुलाबी हो जाता है
इश्क में मेरा अंदाज
नवाबी हो जाता है..!

Nawabi Status3

जवानी तो बस एक
उम्र तक नवाबी है
पर वफा तो इनसे
उम्र भर निभानी है..!

Nawabi Status4

ना अंग्रेजी ना फारसी है
रवैया अपना बस नवाबी है..!

Nawabi Status5

आंखें शराबी जिस्म नवाबी है
मिल जाए महफिल में
वो तो समा गुलाबी है..!

आदत हमारी खराब नहीं
बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है!

Nawabi status in hindi

वक्त के साथ सिर्फ आदतें बदली है
बुरे कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं है।

मेरे दिल को यु कैद ना कर ए पगली
दिल के नवाब है तेरे पिंजरे के पंछी नही।

वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो
मैंने कहा प्यार साथ दे न दे यार साथ है

दूसरों को जलाना एक हुनर है
जो हमें बखूबी आता है
तुम जलो और और ज्यादा
मेरे बाप का क्या जाता है!

देख मेरे जुते भी तेरी नियत से ज्यादा साफ़ है।

royal nawabi dosti status in hindi

सिर्फ उमर ही छोटी है
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है..!

Royal nawabi status in hindi

अगर इज्जत करोगे सिर्फ तब इज्जत मिलेगी
बरना बत्तमीची में हमने
पीएचडी कर रखी है।

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है!

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है

हम वो समंदर है
जिसकी लहरें बहुत ऊँची है।

हर कहानी का एक किँग होता है
और हर किँग की एक कहानी।

नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है
वर्ना हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है!

New nawabi status hindi

हम तो बचपन से ही बिगड़े है
हमें क्या बिगाड़ोगे
अभी तक कुछ नहीं उखाड़ पाए
अब क्या घंटा कुछ उखाड़ोगे।

मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है
एक बार आदत पड़ गई तो
बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है।

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे

nawabi status for fb

सुनो बेटा फर्क सिर्फ इतना है
कि जहाँ तुम्हारे संपर्क है
वहां हमारे सम्बन्ध है।

रूठा है वो इस तरह जैसे मैं सच में उसे मना लूंगा
उसे क्या पता इतने वक्त में तो मै 10 और पटा लूंगा।

इन्कार है जिन्हे आज मुझसे
मेरा वक्त देखकर मै खूद को इतना
काबील बनाउंगा वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर!

Nawabi status

जब तक दिल से चाहता हु
तब तक क़द्र करो
जिस दिन बरस जाऊंगा
उस दिन तरस भी नहीं खाऊंगा।

अकड़ती जा रही हैं हर रोज गर्दन की नसें
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का

सिर्फ खंजर ही नही आंखों में पानी चाइये
ए खुदा मुझे दुश्मन भी खानदानी चाइये..!

जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं
रॉयल नवाबी

DNA म्हारा रॉयल सै
Blood बड़ा ही जोसिला रै!!

मैं लाड प्यार से बिगड़ जाता हूं
मुझको आदत है सख्त लहजों की..!

Royal status in hindi two line

hero shayari

जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।

लड़कियाँ कहती है की हम
आज के जमान की लड़कियां हैं
जैसे हम लड़के तो हड़प्पा की खुदाई से निकले है

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला on the spot करते है
Mr.Nawab..!

जालिम जमाना ने सीखा दिए ये तेवर
नहीं तो हम भी कभी शरीफ हुआ करते थे

जलती रहने दो Fecbook की
हरी बत्तियाँ साहिब
किसी की सांसे चलती हैं
तुमको Online देखकर ।।

Royal nawabi status in hindi

खरीद लेंगे सबकी सारी उदासियाँ दोस्तों
सिक्के हमारे मिजाज़ के चलेंगे जिस रोज !

थोडा टाइम रुको ज़िंदगी जियेगे
शान से और दहशत होगी
रॉयल नवाब के नाम से

nawabi attitude status in hindi

जिस दिन जल्दी उठ जाता हूँ मैं
घर वाले ऐसे देखते है
जैसे किसी मूवी में हीरो ने एंट्री की हो!

पगले शेरनी की भूख ओर
हमारा लु दोनो ही जान लेवा हे ।

शिकार तो सभी करते हैं लेकिन
नवाबों से बेहतर शिकार कोई नहीं करता

Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते हैं!!!

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते है

क्यों बनूं मैं किसी और के जैसा
जमाने में जब कोई मुझ सा नहीं

मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमें जितना तय हो
क्योंकि जीतने का मजा तब है जब हारने का रिस्क हो

Attitude की बात मत कर, वो तो बचपन से है
पैदा हुआ तो 2 साल तक किसी से बात नहीं की!

ना पूछ मूझसे मेरी नवाबी का आलम
हमारा तो कफ़न भी साला “रेमंङ” का होगा!


Final words on Nawabi status in hindi


आशा करता हूं दोस्तों की हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखे गए nawabi status आपको पढ़ने के लिए पसंद आए होंगे। तो इन्हें अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। यदि आप इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव या सजेशन देना चाहते हैं। तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *