Papa Shayari | [901]+ पापा का प्यार शायरी हिंदी में {2024}

Papa Shayari in Hindi : दोस्तो पापा का होना किसी कुबेर से कम नही है। पापा बच्चों से बहुत प्यार करते है। पर कभी जाहिर नही करते है। बच्चा गलत राह पर ना जाये। गलत संगत में न पड़े इसलिए पापा कई बार सख्त व्यवहार करते है। लेकिन इसके पीछे भी वे हमारा भला ही सोचते है। उनके प्यार करने का यही तरीका होता है। हर मुश्किल को पापा हस्ते हस्ते झेल जाते है। सारी उम्र जिम्मेदारियों के बोझ को उठाते रहते है। 

साथियों जैसे माँ खुद भूखी रहकर अपने बच्चे को खाना खिलाती है, ऐसे ही एक पिता दिन रात अपने बच्चो के लिए दिलो जान से काम करता है। दोस्तों आप अपने पिता से कितना प्यार करते है। इसमें हम आपके साथ Fathers day shayari साझा कर रहे है। आप इस बेहतरीन फ़ादर शायरी को अपने दोस्तो को फेसबुक पर भी भेज सकते है।

Papa shayari

पिता की नसीहत से ही बच्चे का जीवन संवरता है
इसीलिए बच्चो का भविष्य सुनहरा होता है..!!

इस मतलबी दुनिया में सिर्फ मां बाप ही है
जो हमें निस्वार्थ प्यार करते है
बाकी सब तो फरेब के रिश्ते होते है..!!

Papa shayari

खुशियां जमाने की बच्चो को मिल जाती है
जब पापा के चेहरे पर प्यार से मुस्कान आती है..!!!

Papa par pyar shayari

पापा के संघर्षो से ही हमने जीना सीखा है
उनकी नसीहतो को ही मैंने
अपने जीवन को सींचा है..!!

Papa par shayari

ये फरेबी जमाना चाहे क्यों ना मेरे खिलाफ हो
बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो..!!

Papa par pyar bhari shayari

पापा की नसीहत ही बच्चे को जीना सिखाती है
इसी से बच्चे की जिंदगी संवर जाती है..!!

Papa par shayari

जनाब नसीब वाले होते है वो बच्चे
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
इसी से ये रिश्ता इतना खास होता है..!!

Papa par shayari

कंधों पर उठाकर पिता ने ही हमें आसमां दिखाया है
इससे ही बच्चे का जीवन खुशियों से भर पाया है..!!

Papa k upar shayari

जनाब खुशियों से भरा हर पल होता है
जब बच्चो के सिर पर पापा का हाथ होता है..!!

Miss you papa shayari

पापा के होने से घर में कोई गम नही
मां है चांद तो पिता भी सूरज से कम नही..!!

Papa ki shayari

पापा का प्यार बड़ा ही अनमोल है
बच्चो की खुशियों में पापा का ही रोल है..!!

Papa or beti shayari

ए खुदा मेरी तुझसे सिर्फ एक ही गुजारिश है
मेरे पापा के जीवन में खुशियो की ये बारिश है..!!

Maa papa shayari

हर संघर्ष में मैंने पापा को मुस्कुराते हुए देखा है
अपनो के लिए हर पल त्याग करते देखा है..!!

Papa beti shayari

इस फरेबी जमाने की भीड़ में
सबसे करीब जो है
वो मेरे पापा मेरे खुदा मेरे नसीब हो है.!!

Papa shayari for fb

ऐसा पवित्र रिश्ता इस
जहां में कहां मिलता है
पिता पुत्र का प्यार ही तो
जिंदगी में खुशियां लाता है.!!

Two line papa shayari 

Papa shayari for fb

पहले जब भी कभी बुरे हालात होते थे
कोई फिकर नही होती थी
क्योकि पापा साथ होते थे.!!

वो हसरत पूरी कर देगा
वो मन्नत भी पूरी कर देगा
एक पिता बच्चो के खातिर
जन्नत भी पूरी कर देगा..!

पिता असीम संभावनाएं
और क्षमताओ से भरा
वो अंतरिक्ष है जिसकी सीमाएं
कभी समाप्त नही होती..!

मेरी हर एक जरूरत
को उन्होने पूरा किया है
मुझे मेरी औकात से भी
ज्यादा उन्होने दिया है..!

Papa shayari39

मेरे सपनो को पूरा करने के लिए
अपनी हर ख्वाहिश को मारते देखा है
मैंने पापा के चेहरे पर रब को मुस्कुराते देखा है.!!

जब भी मैं बचपन के
पन्नों को मोड़कर देखता हूं
हर लम्हे में अपने पापा
को जोड़कर देखता हूं..!

किस तरह बयान करूं
पापा की खूबियो को
शब्द नही मिलते
तारीफ-ऐ-काबिल होने को..!

मुझे अपने पापा की
परी नही बनना है
पर मुझे अपने पापा
का गुरूर बनना है..!

Papa or maa shayari

Papa shayari38

जिंदगी से मिले हर
गम को छुपाते देखा है
पिता की फटी कलर में भी
मैंने उन्हे मुस्कुराते देखा है.!!

जब भी मैं रोया अपने
कंधे पर बिठाकर घुमाया
जब भी हंसा आपने मुझसे
ज्यादा खुद को हंसाया..!

खुद की फिक्र छोड़ पापा
हमारी पहचान बना रहे है
अपने पसीने से वो हमारी
जिंदगी महका रहे है..!

बच्चो की खुशियां ही
तो जिंदगी है उनकी
उनसे प्यार करना ही
इबादत है पापा की..!

Papa shayari4

पापा नन्हे परिंदे का खुला आसमान है
पापा के प्यार से ही
बच्चों का जीवन महान है.!!

हर पल चमकने वाला
दूजा कोई सितारा ना देखा
मेरे बापू जैसा इस जमाने
में कोई सहारा ना देखा..!

ए दोस्त कभी पिता की
खामोशी की गहराई को
जानो आंखो से आंसू ना
निकल जाए तो कहना..!

अपनी समस्याओ को छुपा
कर भी हमे खुश रखते है
निराश होकर भी अपने होठो
पर मुस्कान रखते है पापा..!

Papa ke liye shayari

Papa shayari3

जमाने की भीड़ में भी वो हमें पहचान लेते है
पापा ही है जो हमें गिरने पर उठा लेते है.!!

पापा के कहे अनमोल
लफ्ज़ दिल पर छा गए
अपनो के लेबल में
हम ऊपर आ गए..!

अपने संघर्षो की सीढ़ियो
से हमे कामयाबी के
शिखर तक जो पहुंचाता है
वह शख्स पिता कहलाता है..!

देखा है महसूस किया है
पिता की आंखो में सजे
सपनो से ज्यादा मैने उन्हे
बच्चो के लिए जीते देखा है..!

Papa shayari2

पापा ही मेरी जान है पापा से ही मेरी शान है
पापा की खुशी के लिए सब कुछ कुर्बान है.!!

पसीने से तर मैने
एक मजबूत नीव देखी है
हर दर्द से लड़ते मैने अपने
अब्बा की तस्वीर देखी है..!

मां ने अपने हाथो से खिलाया है
पर वह पिता है जिसने उस
रोटी के लिए अपने हाथो
को पत्थर सा बनाया है..!

आपके साथ रहकर ही
मुझे सुकून मिलता है पापा
आप ही से मुझे खुश रखने का
एक जुनून मिलता है पापा..!

I love you papa shayari

Papa shayari1

पिता का बलिदान ही जग में महान है
पिता से ही हर बच्चे की ऊंची उड़ान है..!

मेरी रग रग में आपका
ही खून मिलता है पापा
मेरे हर फैसले में आप का
ही कानून मिलता है पापा..!

छत क्यो जरूरी है मकानो पर
पूछना कभी उनसे जिनके
सिर पर पिता का साया नही रहता..!

एक अच्छा पिता अपने बच्चो को
दो चीजे सिखा कर जाते है
एक नसीहत और दूसरी वसीयत..!

papa shayari

पापा तुम्हारी शख्सियत महान है
पापा के बिना बच्चो
का जीवन विरान है..!..

हर जिद पूरी करके मेरी वह मेरे
लिए ख्वाहिशे तमाम रखते है
तकलीफे दूर हो जाती है जब
पापा मुस्कुरा कर बात करते है..!

दुनिया जब भी करती है
हमे बेबस तब पिता समझाता है
की कंधों पर बोझ हो चाहे
कितना ही फिर भी चलना पड़ता है..!

हर सुबह जेब खाली हो
फिर भी शाम को खाली
हाथ आते नही वो पिता
ही होता है जो अपने दुख
अपने बच्चो को कभी बताते नही..!

Papa shayari image

papa shayari in english

मां की दुआ और
पापा का प्यार
इसके आगे तकदीर
भी जाती है हार..!

बड़े ऊंचे मकान देखे है
उनके शहर में जो छोड़
आए अपने मां-बाप गांव
की झुग्गी झोपड़ियो में..

कोई कितनी भी हिम्मत
दे कितना भी हौसला दे
लेकिन पिता के जाने का दुख
कोई कम नही कर सकता..!

माना वो मां है जिसने
हमें आंचल में सुलाया है
पर वो पिता है जिसने
हमारी नींद के लिए
तपती धूप को
अपनी चादर बनाया है..!

आप हर बात को
बखूबी समझाना जानते है
बाप बेटे का यह रिश्ता है
फिर भी दोस्त बन जाते है..!


Final words on Papa shayari


प्रिय पाठको आप सभी को हमारी आज की पोस्ट papa shayari पढ़कर कैसी लगी। आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी। आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *