TOP [901]+ Sache Pyar ki Shayari | गहरे प्यार की शायरी (2024)

Pyar ki Shayari : प्रेम परमात्मा द्वारा बनाया गया एक अनमोल उपहार है, इसे प्यार करने वाले दो प्रेमी अपने दिल की धड़कन और सांसो के द्वारा महसूस करते है। प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है। प्यार किसी से छुपा नहीं है। प्यार में पड़ने वाला इंसान बहुत खुश रहता है। जब इंसान को किसी से प्यार हो जाता है तो यह उसके ख्वाबो में खो जाता है। उसे उसके सपने आने लगते है। कोई माने न माने प्यार में बहुत ताकत होती है। यह दो दिलो या यु कहो दो आत्माओ को एक करता है।

तो प्रिय पाठको प्यार का रिश्ता इतना पवित्र है इसलिए आज हमने प्यार के ऊपर कुछ खूबसूरत प्यार शायरिया जैसे की Pyar wali shayari आपके साथ इस पोस्ट में साझा की है। हम उम्मीद करते है ये शायरिया आपको बहुत पसंद आएंगी।

Pyar ki shayari

खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है !

हर वक्त मुश्कुराना फितरत है हमारी
आप हमेशा खुश रहे ये चाहत है हमारी !

ना बांदा कोई बंधन ना रस्मो का इकरार किया
हमने तो तुमसे नही
तुम्हारी रूह से बेइंतहा प्यार किया..!!

Pyar ki shayari

यूं तो मेरी नब्ज के कुर्बत हो तुम
इसीलिए तो मेरे इश्क
की इबादत हो तुम.!!

जब खामोश निगाहो से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !

Pyar ki Shayari35

तेरे ही सीने में लिपटकर
सोना चाहती हूं ये हीर
तेरे दिल में बसना चाहती है.!!

कितना प्यार है तुमसे ये लब्जो को कैसे बताऊ
महसूस कर मेरे हर एहसास को गवाही कहा से लाऊ !

Pyar ki shayari in hindi

Pyar ki Shayari31

तेरे इश्क की खुशबू से ये दिल महकने लगा है
तुम्हे देखते ही ये दीवाना तेरा होने लगा है..!

आंखों से आंखें मिला कर मोहब्बत का इजहार करूं
बनकर ओस की बूंदे जिंदगी तेरी गुलजार करूं !

Pyar ki shayari1

यू नजरों से नजरे मिलाकर
अपना इश्क जता दो
तुम सिर्फ मेरे हो यह सबको बता दो !

तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है
मेरी जिंदगी को तेरी आशिकी बना देता है !

Pyar ki shayari2

जिंदगी आपकी खूबसूरत हो जाए
अगर उसे मुझसे मोहब्बत हो जाए !

खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे !

Pyar ki shayari3

प्यार एक खूबसूरत एहसास है
यह दो प्यार करने वालो के लिए खास है !

जो उनकी आँखो से बया होते है
वो लफ्ज़ किताबो मे कहा होते है !

Two line pyar ki shayari

Pyar ki shayari4

एक दिन प्यार मुझे ऐसा होगा की मै
उसकी प्रीति और वह मेरा कबीर सिंह होगा !

पत्थर के दिल मे भी जगह बना ही लेता है
ये प्यार है मंजिल को पा ही लेता है !

Pyar ki shayari5

छोटी-छोटी बातो से वह हमसे नाराज होती है
इसी अंदाज मे वह हमसे प्यार करती है !

इश्क की गहराईयो मे खूबसूरत क्या है
एक मैं हूँ एक तुम हो और ज़रुरत क्या है !

Pyar ki shayari6

जब से तूने मेरे हाथ को छुआ है
तब से मुझे तुमसे इश्क बेपनाह हुआ है !

बस इतना ही कहा था कि बरसो के प्यासे है हम
उसने होठो पे होंठ रख के हमे खामोश कर दिया !

Pyar ki shayari7

लाखो हसीन है इस दुनिया मे तेरी तरह
पर क्या करे हमे तो तेरी रूह से इश्क है !

आप जब तक रहेगे आंखो में नजारा बनकर
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर !

Pyar ki emotional shayari

Pyar ki shayari8

मेरी जिंदगी की खुशी तुम हो
मेरी मोहब्बत की इबादत तुम हो !

दिल इश्क से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है
उम्मीदों से ही घायल है उम्मीदों पर ही जिंदा !

Pyar ki shayari9

तेरे चेहरे पर मेरे इश्क का खुमार है
तुम सिर्फ मेरे हो कहता मेरा दिल बार बार है !

अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !

Pyar ki shayari10

मोहब्बत हमें तुमसे बेशुमार है
आपके दिल पर छाया
मेरे इश्क का खुमार है !

अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !

Pyar ki shayari11

फूल खिलते है बहारो का समा होता है
ऐसे ही मौसम में तो प्यार जवा होता है !

इश्क़ है मुझ को तेरी मुस्कान
तेरी आबरू से देख कितना
आशिक हूँ तेरा तू भी ख्याल कर।

Pyar ki shayari for girlfriend

Pyar ki shayari12

किया है इश्क तो कभी धोखा नही देंगे
हम तुम्हे कभी आंसुओ का तोहफा नही देंगे !

तेरी झील सी आँखो मे डूब
जाने को दिल चाहता है वफ़ा पर
तेरी लूट जाने को दिल चाहता है..!!!

इंकार करते करते इकरार कर बैठे
हम तो उस अजनबी से बेहद प्यार कर बैठे !

प्यार का पहला इश्क़ का दूसरा
मोहब्बत का तीसरा अक्षर अधूरा होता है
इसलिए हम तुम्हे चाहते है
क्योकि चाहत का हर अक्षर पूरा होता है !

कुछ प्यार करने वाले ऐसे भी नादान
होते है ले जाते हैं प्यार की कश्ती
को वहां जहाँ तूफ़ान होते है
जो छिपाए ना छिपे यह वही जंग है
ये इश्क़ है साहब इसके हज़ार रंग है…!!!


Final Words on Pyar ki shayari


आज की पोस्ट pyar ki shayari को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। साथियों हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं हम आगे भी इसी तरह की मजेदार शायरियां लाते रहेंगे तो दोस्तों हमारी शायरियों को पढ़िए और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ इन्हें शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *