Pyar ki Shayari : प्रेम परमात्मा द्वारा बनाया गया एक अनमोल उपहार है, इसे प्यार करने वाले दो प्रेमी अपने दिल की धड़कन और सांसो के द्वारा महसूस करते है। प्यार बहुत ही खूबसूरत एहसास होता है। प्यार किसी से छुपा नहीं है। प्यार में पड़ने वाला इंसान बहुत खुश रहता है। जब इंसान को किसी से प्यार हो जाता है तो यह उसके ख्वाबो में खो जाता है। उसे उसके सपने आने लगते है। कोई माने न माने प्यार में बहुत ताकत होती है। यह दो दिलो या यु कहो दो आत्माओ को एक करता है।
तो प्रिय पाठको प्यार का रिश्ता इतना पवित्र है इसलिए आज हमने प्यार के ऊपर कुछ खूबसूरत प्यार शायरिया जैसे की Pyar wali shayari आपके साथ इस पोस्ट में साझा की है। हम उम्मीद करते है ये शायरिया आपको बहुत पसंद आएंगी।
Pyar ki shayari
तुम्हारी मुस्कान मेरी कमजोरी है
और तुम्हारा प्यार मेरी ताकत है..!!!
तेरे बिना अधूरी है मेरी हर कहानी
तू है तो सब कुछ है मेरी ज़िंदगी में..!!!
खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है !
हर वक्त मुश्कुराना फितरत है हमारी
आप हमेशा खुश रहे ये चाहत है हमारी !
ना बांदा कोई बंधन ना रस्मो का इकरार किया
हमने तो तुमसे नही
तुम्हारी रूह से बेइंतहा प्यार किया..!!
यूं तो मेरी नब्ज के कुर्बत हो तुम
इसीलिए तो मेरे इश्क
की इबादत हो तुम.!!
जब खामोश निगाहो से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !
तेरे ही सीने में लिपटकर
सोना चाहती हूं ये हीर
तेरे दिल में बसना चाहती है.!!
कितना प्यार है तुमसे ये लब्जो को कैसे बताऊ
महसूस कर मेरे हर एहसास को गवाही कहा से लाऊ !
Pyar ki shayari in hindi
तेरे इश्क की खुशबू से ये दिल महकने लगा है
तुम्हे देखते ही ये दीवाना तेरा होने लगा है..!
आंखों से आंखें मिला कर मोहब्बत का इजहार करूं
बनकर ओस की बूंदे जिंदगी तेरी गुलजार करूं !
यू नजरों से नजरे मिलाकर
अपना इश्क जता दो
तुम सिर्फ मेरे हो यह सबको बता दो !
तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है
मेरी जिंदगी को तेरी आशिकी बना देता है !
जिंदगी आपकी खूबसूरत हो जाए
अगर उसे मुझसे मोहब्बत हो जाए !
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे !
प्यार एक खूबसूरत एहसास है
यह दो प्यार करने वालो के लिए खास है !
जो उनकी आँखो से बया होते है
वो लफ्ज़ किताबो मे कहा होते है !
Two line pyar ki shayari
एक दिन प्यार मुझे ऐसा होगा की मै
उसकी प्रीति और वह मेरा कबीर सिंह होगा !
पत्थर के दिल मे भी जगह बना ही लेता है
ये प्यार है मंजिल को पा ही लेता है !
छोटी-छोटी बातो से वह हमसे नाराज होती है
इसी अंदाज मे वह हमसे प्यार करती है !
इश्क की गहराईयो मे खूबसूरत क्या है
एक मैं हूँ एक तुम हो और ज़रुरत क्या है !
जब से तूने मेरे हाथ को छुआ है
तब से मुझे तुमसे इश्क बेपनाह हुआ है !
बस इतना ही कहा था कि बरसो के प्यासे है हम
उसने होठो पे होंठ रख के हमे खामोश कर दिया !
लाखो हसीन है इस दुनिया मे तेरी तरह
पर क्या करे हमे तो तेरी रूह से इश्क है !
आप जब तक रहेगे आंखो में नजारा बनकर
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर !
Pyar ki emotional shayari
मेरी जिंदगी की खुशी तुम हो
मेरी मोहब्बत की इबादत तुम हो !
दिल इश्क से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है
उम्मीदों से ही घायल है उम्मीदों पर ही जिंदा !
तेरे चेहरे पर मेरे इश्क का खुमार है
तुम सिर्फ मेरे हो कहता मेरा दिल बार बार है !
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !
मोहब्बत हमें तुमसे बेशुमार है
आपके दिल पर छाया
मेरे इश्क का खुमार है !
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !
फूल खिलते है बहारो का समा होता है
ऐसे ही मौसम में तो प्यार जवा होता है !
इश्क़ है मुझ को तेरी मुस्कान
तेरी आबरू से देख कितना
आशिक हूँ तेरा तू भी ख्याल कर।
Pyar ki shayari for girlfriend
किया है इश्क तो कभी धोखा नही देंगे
हम तुम्हे कभी आंसुओ का तोहफा नही देंगे !
तेरी झील सी आँखो मे डूब
जाने को दिल चाहता है वफ़ा पर
तेरी लूट जाने को दिल चाहता है..!!!
इंकार करते करते इकरार कर बैठे
हम तो उस अजनबी से बेहद प्यार कर बैठे !
प्यार का पहला इश्क़ का दूसरा
मोहब्बत का तीसरा अक्षर अधूरा होता है
इसलिए हम तुम्हे चाहते है
क्योकि चाहत का हर अक्षर पूरा होता है !
कुछ प्यार करने वाले ऐसे भी नादान
होते है ले जाते हैं प्यार की कश्ती
को वहां जहाँ तूफ़ान होते है
जो छिपाए ना छिपे यह वही जंग है
ये इश्क़ है साहब इसके हज़ार रंग है…!!!
Final Words on Pyar ki shayari
आज की पोस्ट pyar ki shayari को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। साथियों हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी। आप हमें जरूर बताएं हम आगे भी इसी तरह की मजेदार शायरियां लाते रहेंगे तो दोस्तों हमारी शायरियों को पढ़िए और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ इन्हें शेयर कीजिए।