Royal dosti status in hindi : दोस्ती वह रिश्ता होता है जिस में निस्वार्थ प्रेम होता है। एक सच्चा दोस्त वह होता है। जो हर परिस्थिति में आपके साथ रहे दोस्त हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। दोस्त ज़िन्दगी के लिए बहुत ज़रूरी होते है। अच्छे और सच्चे दोस्त जब ज़िन्दगी में मिल जाये तो कभी उनका साथ नही छोड़ना चाहिए।
इसमें मैं आपके साथ जिगरी दोस्ती स्टेटस, Sachi dosti status in hindi शेयर कर रही हूं। जिन्हे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। तो देर किस बात की है आइये दोस्तो इस पोस्ट को पढ़ना शुरू करते है।
Royal dosti status in hindi
दूसरो की खुशी में अपनी
खुशी ढूंढना ही सच्ची दोस्ती है..!!!
सच्चा दोस्त वही जो वक्त पर काम आए
खुशियों में साथ दे दुख में सहारा बन जाए..!!!
जिंदगी की हर मुश्किल में हाथ थाम ले
ऐसा रिश्ता तो भगवान का दिया वरदान बन जाए..!!!
दोस्ती का रिश्ता कुछ ऐसा होता है
हर खुशी में हर ग़म में साथ होता है..!!!
दोस्त वो होते है जो हमें बिना कहे समझ जाएं
और हमारी खुशी के लिए खुद को भूल जाएं..!!!
तेरे आने से ही मैंने लाइफ को जीना सीखा है
इसीलिए दोस्त रब से तेरी सलामती की दुआ की है..!!!
दोस्त हर लम्हा खास नही होते
लेकिन जब भी साथ होते है
सब लम्हे खास बन जाते है..!!!
मेरे पास कमीनों की फौज है
तभी तो जिंदगी में मौज है..!!!
तेरी दोस्ती से ही मैंने जिंदगी को जाना है
गमों को दूर और अपनों को पहचाना है..!!!
भरते है उड़ान दोस्ती की राहों में
यही मजा है जिंदगी जीने की निगाहों में..!!!
उड़ान भरते है जिंदगी की राहों में हम
इसीलिए यारों के साथ वक्त बिताते है हम..!!!
हम रॉयल फैमिली से हैं जनाब
दोस्ती हो या दुश्मनी शिद्दत से करते हैं..!!
अच्छे दोस्त वो होते है
जो मुश्किल में साथ देते है
ना कि सिर्फ़ मुस्कान में..!!
दोस्ती में सच्चाई और विश्वास की नींव रखो
तब ही यह सबसे अद्भुत संबंध बनता है..!!
दोस्ती वो सफर है जिसमें मुश्किलो का साथ हो
जिंदगी के हर मोड़ पर एक दूसरे का हाथ हो..!!
Royal dosti status two line
वक्त ने न जाने हमें तोड़ने की कितनी कोशिश की है पर
इन लफंगे दोस्तों ने हर मुश्किल से निपटने की साजिश है..!!
जनाब जिंदगी का एक हिस्सा तो हम बनाते है
पर जीने की वजह तो सिर्फ दोस्त ही बताते है..!!
अपने दिल में मैंने यारो का नाम लिखा है
सबसे प्यारा रिश्ता है तेरा मेरा
इसीलिए खुदा से भी पहले मैने तेरा नाम लिखा है..!!
दोस्ती कब किससे हो जाए अंदाजा नही होता
ये एक ऐसा घर है जनाब
जिसका कोई दरवाजा नही होता..!!
तेरी मेरी यारी इतनी खास हो कि
ये फरेबी जमाना भी देखकर कहे
कि तेरे जैसा दोस्त है मेरे पास हो..!!
खुशी हो या गम
हर वक्त मैंने अपने यार को पास पाया है
जब भी मेरी जिंदगी में मुश्किल वक्त आया है..!!
तेरी दोस्ती से ही मैंने रिश्तो का सही मतलब जाना है
ए मेरे यार तू ही मेरा खुदा तू ही मेरा याराना है..!!
ये दोस्त तू अगर साथ है तो हम
लाइफ के हर गम बांट लेंगे
चाहे वक्त कितना भी सितम दे
फिर भी हंसते हंसते जी लेंगे..!!
Dosti status
हर एक रिश्ते का अपना एक बंधन होता है
पर सच्ची दोस्ती में ही आजादी का संगम होता है..!!
इश्क का तो पता नही पर
एक दोस्त जरूर है मेरे पास
जो हर पल मेरे साथ रहता है..!!
मेरी जिंदगी में जो सुकून के पल है
वो सिर्फ मेरे दोस्तो के साथ होने से है.!!
मैंने इस मतलबी दुनिया
में सिर्फ इतना ही पाया है
यारी अगर दिल से हो तो
हर गम यहां बेगाना है.!!
हमारी तो पूरी जिंदगी
दोस्ती के नाम है जनाब
ये एक दिन तो बस जश्न का बहाना है.!!
दोस्ती एक ऐसी कमाई है
जो वहां भी काम आती है
जहां पैसा काम नही आता.!!
मेरा जीवन तो दोस्तो के सहारे है
इसीलिए हम उनके और वो हमारे है.!!
भाई तू दोस्त नही मेरी जान है
बात अगर तेरे पर आई
तो तेरे लिए सब कुछ कुर्बान है..!!
Dosti status in hindi
तेरी दोस्ती के लिए हम
जमाने से लड़ जायेंगे
ऐ दोस्त कुछ इस कदर हम
अपनी दोस्ती निभाएंगे.!!
मुझसे जलते हैं लोग
जब मैं और मेरा दोस्त साथ चलते है !
दोस्ती में लफ्जों के
वजन नहीं देखे जाते
तोलने से पहले !
उन दिनों को याद करके हम मुस्कुराने लगते है
अपने दोस्तों की दोस्ती पे इतराने लगते है !
जनाब लकीरे मेरे
हाथ की बहुत खास है
क्योकि तेरे जैसे
जिगरी यार मेरे पास है..!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है
मेरे दोस्त मजा तो तब आये
जब वक़्त बदल जाये
और यार ना बदले !
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए
पक्की तो सड़क भी होती है..!
स्कूल के Dost कितने भी कमीने हो
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी Yaad बहुत आती है !
Yaari status in hindi
प्यार का तो पता नही
पर एक दोस्त जरूर है
मेरे पास जो हर मुश्किल
वक्त में मेरे साथ रहता है..!
मुमकिन सब कुछ हो जाता है
जब दोस्त कह देता है
अरे तेरे लिए तो जान भी हाजिर है !
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है
तभी ती तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !
हम वक्त और हालात
के साथ शौक बदलते
हैं दोस्त नही ..!
एक कोरा कागज ही था
मैं जब तक अकेला था
अब मेरी कलम भी दोस्तो
की तारीफ में लिखती है..!
जिन्दगी में दोस्ती नही
दोस्तों में जिन्दगी होती है !
किसी के हाथ में हीरा
किसी के कान में हीरा
मुझे हीरे से मतलब क्या
मेरा तो यार है हीरा !
दोस्ती में दोस्त
दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है
जब वो जुदा होता है.!
Friendship dosti status
वक्त के साथ बहुत कुछ बदल गए
कुछ अजनबी दोस्त और
कुछ दोस्त अजनबी बन गए..!
Tata के पास कारों की
और Mere पास यारों की
कोई कमी नहीं…!
भले ही Mere दोस्त कम है
पर जितने भी हैं एटम बम हैं..!
प्रेम से रहो दोस्तों जरा सी बात पे रूठा नहीं करते
पत्ते वहीं सुन्दर दिखते हैं जो शाख से टूटा नही करते!
मेरे दोस्त मेरी यादो का
किस्सा हो तुम हर खुशी के
साथ जुड़ा हुआ हिस्सा हो तुम..!
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल
जो कभी नफरत नहीं करता
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती !
अब हमने आग से डरना छोड़ दिया है
क्योंकि मेरा दोस्त खुद बारूद है..!!
दोस्त अर्थ का बड़ा ही महत्व होता है
हमारे दोष का जो अंत कर दे
वही सही मायनों में सच्चा दोस्त होता है !
दबंग दोस्ती स्टेटस
वो कुछ लोग नजरो में
मैं हर रोज गिर रहे है
जो दिल में रख कर
जलन दोस्त बने फिर रहे है..!
अपनी दोस्ती का बस
इतना सा असूल है
जो तू कुबूल है
तो तेरा सब कुछ कुबूल है !
हर कोई मेरा दोस्त नहीं
और मेरे दोस्त जैसा कोई दोस्त नहीं
हम शराब नही पीते
लेकिन शराबी दोस्त रखते है
क्यकि शराबी Dost अच्छे होते है
Glass जरूर तोड़ते हैं
लेकिन दिल नही..!!
हम डीपी बदलनेका शौक रखते है
दोस्त बदलने का रिवाज नहीं..!
अरे एक बार सच्ची यारी को निभा कर
तो देखो लोग तुम्हारा उदाहरण दिया करेंगे
जिंदगी में कई दोस्त बनाना
एक आम बात है लेकिन
एक ही दोस्त से जिंदगी भर
दोस्ती निभाना खास बात है !
सच्चा Dost साथ देता है
तब जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है!
Dosti status for fb
वक्त की आंधियों में हर रिश्ता बिखर गया
दोस्त मेरा जिंदगी की राहों में बिछड़ गया..!
ये दोस्ती का बंधन भी कितना अजीब होता है
मिल जाए तो बातें लम्बी और बिछड़ जाए तो यादें लम्बी !
बचपन में मेरे Dosto के पास घड़ी नहीं थी
लेकिन समय सबके पास था
Aaj सबके पास घड़ी है पर समय नही..!
प्यार भले ही आपको मजबूर बना सकता है
दोस्ती आपको मजबूत ही बनाएगी..!!
आपकी दोस्ती मेरे लिए खास है
तेरे होने से ही ए दोस्त मेरी धड़कन में सांस है.!!
मोहब्बत में दो दिल
कहीं गुलाम ना हो जाए
अच्छे दोस्त बनो ताकि
ताउम्र एक जान हो जाए..!
यह जो मेरी जिंदगी
की खूबसूरत कश्ती है
दोस्तों के प्यार के
सागर से ही तो चलती है..!
जरूरी नही कि रिलेशनशिप ही हो
कुछ लोगो की दोस्ती भी प्यार से बढ़कर होती है।
Final words on Royal dosti status in hindi
आशा करती हूं दोस्तों की हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखे गए Royal dosti status in hindi आप सभी को पसंद आए होंगे। यदि आपको यह स्टेटस अच्छे लगे तो इन्हें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और पिंटरेस्ट पर शेयर कीजिए। इसी तरह के मजेदार और HD क्वालिटी कंटेंट वाले स्टेटस सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर भी हमें फॉलो कर सकते हैं।