499+ Sad Status For Girls (2025)

Sad Status for Girls : आज की यह पोस्ट खास लड़कियों के लिये है जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकती है। दोस्तो कई बार किसी कारण से जब हमारा दिल टूट जाता है तो आप अकेले व उदास हो जाती है। सैड स्टेटस के जरिये आप अपनी फीलिंग्स को साझा कर सकते है।

तो इसलिए फ्रेंड्स आज की पोस्ट में हम आपके साथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रहे है। इसमें हम Sad status for girls in hindi whatsapp आपके साथ साझा कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आई होगी तो आइए दोस्तो बिना समय गवाएं इन शायरियो को पढ़ना शुरू करते है।

Sad status for girls

जिन्हे हम अपने दिलो जान से ज्यादा चाहते थे
जनाब वही शख्स हमें बेइंतहा सताते थे..!!!

जिससे करती थी बेइंतहा मोहब्बत
उसने ही धोखा दिया है
वक्त ने मुझे क्यों जुदा किया है..!!!

Sad status for girls

किसी को पाने की आरज़ू नही मेरी
खुद को ही खो बैठा हूँ, बेवफ़ाई
में धुँधला कर रखा है मैंने..!!!

Sad status for girlsfriend

ए सनम मुझे तुम पर यकीन था कि तुम भूल जाओगे
मुझको खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे मेरे..!!!

Sad status for girls60

हमको रोकते रहे उनके लिए आंसू बहाते रहे
उनको जाना था तो वो चले गये
ओर साथ में हमें दर्द का सैलाब दे गये.!!

Sad status girls59

मैं अपने जज्बातो को यहां
अल्फाजों में सजा रही थी
ओर वो इसे हमारी शायरी
समझ तालियां बजा रहे है.!!

Sad Status For Girls1

मेरे लिए हर एक दर्द
को भी सह लेती है वो
मेरी खुशी के लिए
हर बात टूट जाती है वो..!

Sad Status For Girls2

मेरे हाथो की लकीरो में
बस तेरा ही नाम हो
चाहे हम हो या ना हो
बस तेरी यादे साथ हो..!

Sad Status For Girls 3

मैंने इश्क की कुछ
कहानियां लिखी थी
तूने तो मोहब्बत नही
बेईमानीयां लिखी थी..!

Sad Status For Girls 4

छोटी सी उम्र में खुशी
की तलाश कर रही हूं
तेरे लौट आने की
दुआ रब से कर रही हूं..!

Sad Status For Girls 5

आज तक हमसे
अच्छा नही था कोई
आज मैं ही उनके
इश्क के काबिल नही..!

sad status for girls

ज़िन्दगी में आते ही हैं क्यों वो लोग
जिनका मक़सद दिल तोड़ के
जाने का ही रहता है !

Sad status for girls in hindi

sad girl

पल पल तरसे हम जिस पल के लिए
वो पल भी आया जिंदगी में
बस एक पल के लिए।

2 line sad status

मुझे आजमाने की कोशिश
हरगिज ना करना
क्या पता मैं आप की
आजमाइश में जित जाऊ

alone girl shayari

दिल के सारे गमों का दबाकर
मैं आंसुओं को पीती हूँ
तुम आओगे कभी वापस
इस आस में आज भी जीती हूँ !

girls life status

रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी
रह जाओगे जब तन्हा तब बहुत काम आएंगे हम।

heart touching sad love quotes in hindi

लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाता है
मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सिखाता है।

sad shayri girl

आँखों को मना चुकी हूँ
पर दिल को न मना सकी
वो अब भी दिल में है
उसका अक्श न मिटा सकी !

Very sad status for girls in hindi

very sad whatsapp status

अजीब है ना ये Dil के रिश्ते भी
जिन से Dil की हर Baat केहे दिया करते थे
आज उस तक दिल की Baat पूछने के लिए
status लगानी पड़ती है।

emotional girl quotes

इतना याद न आया करो
कि रात भर सो न सकें
सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते है लोग।

sad lines in hindi

लग रहा है फिर से दिल टूटने वाला है मेरा
क्योंकि प्यार से बात कर रहे हैं कुछ लोग मुझसे।

sad shayari in hindi for life

लोग अकसर पूछते है किसके लिये लिखते हो
और अकसर दिल यही केहता है काश कोई होता !

hindi caption for girls

क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तों
वो लोग ही बिछड़ गए
जो जिंदगी हुआ करते थे

hindi shayari for girls

खोने के लिए मेरे पास अब कुछ बचा ही नहीं
एक दिल ही तो था वो भी बेवफाई कर बैठा है।

Breakup sad status for girls

new sad status

देखते है हम दोनों कैसे जुदा हो पाएंगे
तुम मुक्क़द्दर का लिखा मानते हो हम दुआ आजमाएँगे

sad line status

दोस्तो से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले
कमबख्त हर बात पर कहते है कि
तुझे छोडेगे नही..!

very sad status in hindi

कहते है प्यार में लोग अंधे हो जाते हैं
जब तुझसे मिली
तब समझ आया कैसे हो जाते हैं !

whatsapp sad shayari

हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं
कभी किस्मत से टूट जाते हैं
कभी लोग तोड़ जाते हैं

quotes for girls in hindi

उम्र कैद की तरह होते हे कुछ रिश्ते
जहा जमानत देकर भी
रिहाई मुमकिन नही!

shayari caption for girl in hindi

तुम्हे देखे जैसे एक अरसा बीत गया हो
पर दिल में ऐसे बसे हो
जैसे कल की ही बात हो !

Sad status for boys and girls in hindi

shayari for girls in hindi

ये मुहब्बत कब किससे हो जाये इसका अंदाजा नहीं होता
ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता

sad quotes in hindi for girl

काश आज मेरी साँस रुक जाए
सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है।

sad status in hindi for life partner

किसी को इतना Ignore मत करो
की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए

breakup status for girls

सुना है जिनके दिल अच्छे होते हैं
अकसर उनकी किस्मत ख़राब होती है

sad shayari whatsapp status

जिनकी मोहब्बत नेक होती है
उनके नसीब में #Dard ही लिखा होता है।

sad shayri for girls

जिनको साथ नहीं देना होता है
वो अक्सर रूठ जाया करते हैं।

Sad status for girls whatsapp

heart touching sad lines in hindi

मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा
बस तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफ़र चला गया !

life sad shayari in hindi

र्द की भी अपनी एक अद

दर्द की भी अपनी एक अदा है
ये तो सहने वाले पर ही फ़िदा है

upset heart touch sad status

जब मिलती ही नहीं तो
मोहब्बत होती क्यूँ है।

shayari for single gir

किसी ने मुझसे पूछा इश्क़ क्या है
मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया
शहद की डिबिया में जहर भरा है..!

so sad shayari dp girl

कितना भी Happy रहने की कोशिश कर लो
जब कोई याद आता है ना तो
#Kasam से बहुत रुलाता है।

female sad shayari

शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था।

Attitude sad status for girls

sad whatsapp status

मुझे तुम बस इतना ही बता दो
इंतज़ार करूँ या बदल जाऊं तुम्हारी तरह

sad love status

यादें रह जाते है
याद करने के लिए और
Time सब लेकर गुजर जाता है।

sad life status

दुआ है हर किसी को कोई ऐसा मिले
जो उसे कभी रोने ना दे

shayari for girls

वो रोइ जरुर होगी खाली कागज को देखकर
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने

hindi shayari love sad

बदलना कौन चाहता है #Janab
लोग यहाँ मजबूर कर देते है बदलने के लिए।

sad quotes for girls

जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज है..!

Sad status for girls images

sad shayari on life

इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती किसी को
जितना तेरी ख़ामोशी मुझे दे रही है

very sad status

Rooh समझाना भी जरूरी है
महज हाथों को थामना साथ नहीं देता है।

sad shayari status

बुरा हमें भी लगता है
बस तुम्हे एहसास नहीं होने देते

sad status images

मुझे इंतज़ार करना बहुत पसंद है
क्योंकि ये वक़्त उम्मीद से भरा होता है!

sad status in hindi for life

कदर वो होती जो #Kisi की उपस्थिति में हो
जो #Kisi के जाने के बाद हो
उसे पछतावा कहते है।

sad status for boys

जिनको मेरी फ़िक्र नहीं
उन का अब से कोई ज़िक्र नहीं..!

Feeling sad status for girls

sad shayari for girl

नहीं मिला तुम जैसा कोई आज तक
मगर सितम ये है की मिले तुम भी नहीं

sad shayari for girls

कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे #Dard मिलते हैं
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है।

very heart touching sad quotes in hindi

हमे देखकर अनदेखा कर दिया
उसने बंद आंखों से पहचानने का
कभी दावा किया था जिसने

girl quotes in hindi

पहले चुभा बहुत अब आदत सी है
ये दर्द पहले लगता था अब इबादत सी है!

sad status girl

बस आंखों ने रोना छोड़ा है
दिल तो आज भी तेरे लिए रोता है

sad whatsapp status in hindi

कभी कभी इतनी सिद्दत से तुम्हारी याद आती है
मैं पलकें झुका देती हूँ और ऑंखें भीग जाती है।

heart touching status in hindi

कुछ और नही बस #Jeene का हुनर दे दे
तेरे बगैर अब हमसे #Jiya नही जाता है।


Final words on Sad status for girls


आशा करता हूं दोस्तों कि हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई पोस्ट sad status for girls आपको पढ़ने के लिए कैसे लगे यदि आपको यह स्टेटस पसंद आए हैं तो आप इन्हे अपने दोस्तो और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इसी तरह के नए स्टेटस वह HD इमेजेस सर्च करने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *