Sharechat Shayari | 477+ TOP शेयरचैट शायरी इन हिंदी (2025)

ShareChat Shayari in hindi : Sharechat आज के टाइम में बहुत पॉपुलर हो गया है। आये दिन इस पर लोग नई-नई हंसी मजाक, लव, मोहब्बत से सम्बंधित वीडियोस बनाते रहते हैं। लेकिन दोस्तों आज हम आपका मनोरंजन करने और आपके भावनाओ को उभारने के लिए शेयरचैट शायरी की पोस्ट आपके साथ शेयर करना चाहते है।

यहां आपको पढ़ने के लिए मिलेंगे बेहतरीन Sharechat shayari image, Sharechat shayari for girls का बेहतरीन कलेक्शन जिसे आप अपने दोस्तो और परिजनों के साथ शेयर कर सकते है। आपको हमारी वेबसाइट में आपको सबसे अच्छे मजेदार स्टेटस मिलेंगे जिसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस फेसबुक पर लगा सकते है।

Sharechat shayari

जैसे ही मैने उसे देखा मेरा
दिल तेजी से धड़कने लगा !

आप सबसे प्यारे और खूबसूरत
इंसान है जिनसे मैने दोस्ती की है !

आत्मविश्वास और कड़ी
मेहनत सफलता का मंत्र है !

जिसने भी अपने दिल की बातों को शेयर किया है
उसने ही जिंदगी को बेहतर तरीके से जिया है..!!!

Sharechat shayari

हजारो में किसी एक को दिल में रहने दिया था
मगर मुझे क्या पता था उसे जिस्मानी
दुनिया में रहना पसंद था..!!

Sharechat shayari31

पहले खत लिखकर कहां जाता था
दिल का फसाना
अब तो मशहूर हो गया है
ये शेयरचैट का जमाना.!!

Sharechat shayari1

जो छोटी-छोटी
बातो से खफा हो जाए
उससे कह दो कि जिंदगी
से मेरी दफा हो जाए..!

Sharechat shayari2

मोहब्बत के बदले
मोहब्बत चाहते हो
इश्क के खेल में
जरा नादान लगते हो..!

Sharechat shayari3

चोट नही लगती
अब हालातो से मुझे
रिश्तो का कवच
ही इतना बेमिसाल है..!

Sharechat shayari4

तुम मुस्कुराए और तेरी निगाहें भी
मैं बस देखता रह जाऊं तुमको..!

Sharechat shayari5

मुस्कुराता हुआ चेहरा
सबको खूबसूरत दिखता है
उसके पीछे का दर्द है
तो दिल में छिपा रहता है..!

Sharechat shayari in hindi

Sharechat shayari6

मुस्कुराहट पर आपकी
यह दिल घायल है
धड़कता है दिल मेरा
छनकती जब आपके
पांव में पायल है..!

sharechat shayari

दोस्ती प्यार की ओर ले जाती है
प्यार नए जीवन की ओर ले जाता है !

sharechat shayari dp

सही एटीट्यूड और देखने का नजरिया
इस संसार के सबसे मजबूत आधार है !

sharechat shayari photo

आप जितने नरम होगे
दुनिया आपके साथ उतना
ही कठिन व्यवहार करेगी ​!

sharechat shayari image

मुझे कॉपी करने के बजाय खुद
को मज़बूत होने का एटीट्यूड रखे !

sharechat shayari love

रोमांस वह ग्लैमर है जो
रोजमर्रा की जिंदगी की धूल
को सुनहरी धुंध मे बदल देता है !

Sharechat funny shayari

sharechat shayari status

दुख तब बहुत ज्यादा
होता है जब सच आपकी
इच्छा ​के विपरीत होता है !

प्यार वह एहसास है
जिसमे किसी दूसरे ​की खुशी
आपके लिए बहुत जरूरी है !

आपके शौक मन को
इस दुख से दूर कर देते है
जिससे आप गुजर रहे है !

दुख मे भावुकता के लिए
कोई जगह नही होती है !

Sharechat shayari love

खुद को दुखी रहने देना
अपने जीवन मे निराश और
विश्वास को खो देने जैसा है !

रिश्ते को तोड़ना बहुत आसान
होता है पर रिश्तो को जोड़ना
बहुत ही मुश्किल होता है !

प्यार मे हमेशा कुछ होता है जिसे
दो प्यार करने वाले एक दूसरे
की फीलिंग को महसूस करते है !

रोमांस आपके जीवन मे सुख-दुख
को कम करने मे मदद करता है !

मै शुरू से ही तुमसे प्यार करता रहा हूं
तुमने पूछा मेरी जिंदगी मे कौन और
क्यो नही और मैने कहा वजह तुम हो !

Sharechat shayari photo

प्यार मे एक दूसरे को देखना
नही है बस एक ही दिशा मे एक
साथ बाहर की ओर देखना है !

हर दिन मै एक सकारात्मक
सोच के साथ आता हूं और गलती
सुधारने की कोशिश करता हूं !

जीवन को सही तरीके से जीने
के लिए सबसे अच्छा है की
एक दूसरे का साथ निभाते रहे !

हर प्यारी सी मुस्कान के पीछे
एक कड़वी उदासी होती है
जिसे कोई नही देख सकता !

मेरा दिल तेजी से धड़कता है जैसे
ही तुम मेरा हाथ पकड़ते हो मेरा
प्यार मजबूत होता जाता है
क्योकि तुम मेरी आत्मा को छूते हो !

मैं कसम खाता हूँ कि मैं अभी तुमसे
ज्यादा प्यार नहीं कर सकता और
फिर भी मुझे पता है कि मैं कल करूँगा !

आप खुद को खुशी से बचाए बिना
खुद को दुख से नही बच सकते !


Final words on Sharechat shayari


हमारी आज की पोस्ट sharechat shayari पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें। अगर इसी तरह का बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट व्हाट्सएप स्टेटस, व्हाट्सएप शायरी पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे है। यहां आपको अलग-अलग टॉपिक पर यूनिक शायरियां पढ़ने को मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *