Smile Shayari for Whatsapp : चेहरे पर स्माइल जिंदगी का सबसे सुन्दर उपकार है हम सभी पर। स्माइल करने से चेहरे की चमक कई गुना बढ़ जाती है। स्माइल इंसान की ख़ुशी दिखाती है। चेहरे की मुस्कराहट व्यक्ति को खुशमिजाज बनाती है। और लोग जो खुशमिजाज होते है। लोगो को बहुत पसंद आते है। आपकी स्माइल आपकी प्रोफेसन को भी दर्शाती है। इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिए।
अब जब स्माइल हमारे लिए इतनी खुशमिजाज है तो हम आपके लिए स्माइल शायरी की बेहतरीन शायरिया आपके लिए लेकर आये है। जिसमे हमें शामिल किया है मुस्कान पर अनमोल विचार, Smile shayari two line ताकि आप इन शायरियो को पढ़कर हमेशा हस्ते रहे और स्वस्थ रहे।
Smile shayari
खुश रहने से ही ये जिंदगी गुलजार होती है
धैर्य रखने से हर समस्या पार होती है..!!!
खुश रहना तो बस एक अदा बन गई है
हर पल में मुस्कान एक दुआ बन गई है..!!!
जिंदगी की राहों में यूं ही हंसी बने
खुशियाँ हमारी अब फिजा बन गई है..!!!
कभी कभी ये दर्द भी दिल को मीठा लगता है
जब तुझसे प्यार करना सबसे हसीन जज़्बा लगता है..!!!
आपकी मुस्कान के हम दीवाने हुए है
इसीलिए मोहल्ले में इस दीवाने के चर्चे हुए है..!!!
तेरी मुस्कान पर हम फिदा हो गये
मैं समझता रहा खुद को बेगाना
ओर तुम मेरे दिलबर हो गये.!!
गम हो चाहे खुशी हर पल मुस्कुराते रहो
जिंदगी की खुशियों को अपनों के साथ शेयर करते रहो..!!
सीख ली जिसने अदा
गम में भी मुस्कुराने की
उसे क्या मिटायेगी
गर्दीशे जमाने की.!!
जो इंसान अपने अतीत को भूलकर जीता है
वही जिंदगी में खुशी को महसूस करता है..!
प्रजेंट में वही इंसान
खुश रह सकता है
जो अपने अतीत
को भुला चुका है..!
जो चला गया उसके
लिए गम क्या करना
जो आने वाला है बस
उसके लिए ही खुश रहना..!
खुशी से शुरू मायूसी पर खत्म
एक ऐसा रिश्ता था जिसमें
कुछ अधूरे से रह गए हम..!
बस सबको खुश रखता हूं
क्योंकि यही तो मुझको आता है
वैसे इसलिए भी ऐसा करता
हूं क्योंकि मेरा क्या जाता है..!
एक वक्त वो था जब
हमारी खुशी के लिए
हम एक साथ थे एक वक्त है
जब मां-बाप की खुशी के
लिए हम किसी और के साथ है !
Smile shayari in hndi
जिंदगी में एक सबक दे गया
कुछ रिश्ते अपनी खुशी के लिए
नही बल्कि दूसरों की जिंदगी के
लिए भी निभाने पड़ते है..!
जरा मुस्कुरा के देखो
दुनिया हंसती नजर आएगी !
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना
सीखो दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है !
एक अलग सी मुस्कान है मेरे चेहरे पर छाई
जब से तुझसे मिलने की खबर है आयी !
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई
कहानी हमारी यूं ही मुस्कुराते रहना
यही है आखरी तमन्ना हमारी !
चाहत की हसरत पूरी हो या ना हो
मुस्कुराहट को जिंदा रखना जरूरी है !
Shayari on smile in hindi
छू ले आसमान ज़मी की तलाश न कर
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर !
सीख ली जिसने अदा गम मे मुस्कुराने
की उसे क्या मिटाएगी गर्दिश जमाने की !
किस किस से छुपाऊ तुम्हे मै अब तो तुम
मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो !
दर्द में भी हम मुस्कुरा जाते है
बीते लम्हें हमें जब याद आते है !
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए मेरे
अपनो के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए !
तुम्हारी हंसी फूलो की अदा लगती है
बहुत मीठी और कोयल की गीत लगती है !
Pyari smile shayari
देखकर आपकी मुस्कुराहट
हम होश गवा बैठे होश मे आने ही
वाले थे कि आप फिर से मुस्कुरा बैठे !
मौसम ए मिजाज गुलजार कर गए
उफ वो मुस्कुरा कर कर्जदार कर गए !
धड़कनों को कुछ तो काबू मे कर
ऐ दिल अभी तो पलके झुकाई है
मुस्कुराना बाकी है उनका !
वजह तो कई है गम मे
डूब जाने की पर हमने एक
वजह सुनी है उसमे मुस्कुराने की !
जीवन मे मुश्किले तमाम है
फिर भी लबो पे मुस्कान है !
अब और क्या लिखू उसकी प्यारी
मुस्कान के बारे मे बस कुछ यूं समझ लो
चमकता चाँद है लाखो सितारो मे !
Happy smile shayari
दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहे
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहे !
मै जीने की तमन्ना लेके
जाती हूँ रोज़ उसके पास
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट
से मेरा क़त्ल कर जात है !
एटीट्यूट होने से कुछ नही होता इस्माइल
ऐसी दो कि लोगो का दिल जीत ले !
उनकी मुस्कुराहट भी कमाल कर जाती है
भरी मेहफिल मे यह निगाहे बवाल मचाती है !
उदासी भरे गाने सुनते हुए
भी अब मैं मुस्कुराने लगा हूँ
लगता है दीवानगी की हद
तक मै तुझे चाहने लगा हूँ !
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेट सुला दिया !
Smile shayari for boy
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखो ही दिल लूटे हो
मासूम मुस्काने अक्सर रूह को छू ही लेती है !
अगवा कर लिया है सूरज को बादलो ने
फिरौती मे तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है !
तेरे ना होने से जिंदगी में बस इतनी सी कमी है मैं
चाहे लाख मुस्कुरा लूं पर आंखो मे तेरी नमी है !
मुस्कुराहट भी बड़ी कमाल
की पहेली है जितना हंसाती है
उससे कही ज्यादा रुलाती है !
कसम से दिल मे तूफ़ान सा बरपा दिया
तुमने जब एक नज़र मुस्कुरा कर देखा मुझे !
मुस्कुराना सहते जाना चाहने की रस्म है
ना लहू ना कोई आंसू इश्क ऐसा जख्म है !
मुस्कराहट का कोई मोल नही होता
रिश्तो का कभी कोई तोल नही होता !
Final words on Smile shayari
दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट smile shayari कैसी लगी। अगर अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। और अगर आप हमारी वेबसाइट पर पहली बार आये है। तो आप हमारी और भी शायरियां और स्टेटस पढ़ सकते हैं। हमारी साइट में चुनिंदा और उत्तम क्वालिटी की पोस्टें लिखी जाती है।