Sorry Shayari : दोस्तो लाइफ में लड़ाई झगड़ा तो हमेशा चलता ही रहता है। पर इसकी वजह से रिश्तो में दरार नही आनी चाहिए। सॉरी एक ऐसा वर्ड है जिसे बोल देने से बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम से निपटा जा सकता है। इस वर्ड में इतनी ताकत है। कभी किसी कारण अगर आपकी किसी से लड़ाई हो जाती है।
आप हमारी इन सॉरी शायरी की पोस्ट में दी गयी Sorry shayari for girlfriend की मदद से भी अपने दोस्त, महबूब या किसी फैमिली मैम्बर को सॉरी बोल सकते है। तो हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को ये शानदार शायरियां पसंद आएगी।
Sorry shayari
दिल की गहराइयों से माफी मांगता हूँ
मेरी बातों ने तुम्हे दुखी किया ये जानता हूँ..!!!
कभी गलती हो जाए तो सज़ा देना
दिल से खफा हो तो बता देना..!!!
गलती के लिए माफी मांग लेते है
पर प्यार वैसा ही रखना ये वादा देना..!!!
यूं ना हमसे नाराज होइए पास आईए
और हमसे बात कीजिए
गिले शिकवे को भूलकर हमें प्यार कीजिए..!!!
सच्ची मोहब्बत में तीन चीजे बहुत जरूरी है
रूठना मनाना और फिर मान जाना..!!!
दिल से करता हूँ तुझसे माफी
क्या तू मुझे फिर से अपना लेगी
ये मेरी दुआ है पूरी..!!!
हुई है हमसे कोई भूल तो हमें माफ कर दिया करो
सच्ची मोहब्बत में गिले शिकवे दिल से साफ कर दिया करो..!!
सितम सारे हमारे छांट लिया करो ए सनम
नाराजगी से अच्छा हमें डांट दिया करो..!!
मोहब्बत तुमसे करके ना जाने हम कही खो गये
इसीलिए मेरे महबूब हमसे नाराज हो गये..!!
हमारी बेइंतहा मोहब्बत उन्हे कभी दिखी ही नही
ओर हमारी जरा सी गलती पर वो हमसे नाराज हो गये..!!
जिस रिश्ते में प्रेम में विश्वास अटूट होता है
उस रिश्ते में माफी मांगना गलत होता है..!!
माफ़ करना मेरे दोस्त, मैंने की है गलती
खुदा का वास्ता, मैं नहीं रहूंगा चुप
तेरे बिना जीना मुश्किल होता है
मैं तेरे बिना नहीं रह पाता हूँ बस..!!
ऐ सनम तुझसे मिलना एक याद पुरानी है
मेरे पास तेरे प्यार की अनमोल निशानी है..!!
Sorry shayari in hindi
तुम होते अगर हमारे तो कुछ भी करके हमें मना लेते
मलाल तो ये है जनाब कि वो कभी हमारे हुये ही नही..!!
ए वक्त जितना गहरा भरोसा था उन पर
उससे भी गहरा धोखा देकर
वो किसी ओर से दिल जोड़ गये
ओर मुझे दर्द भरे आलम में छोड़ गये..!!
जो तुमने मेरे साथ किया क्या वो सिर्फ वफा थी
इसीलिए तेरी हर धड़कन इस दिल से खफा थी..!!
जनाब सबको हंसाने वाला लड़का
अब रब से मरने की फरियाद करता है
जब से तुम नाराज होकर मुझसे दूर गयी हो..!!
तेरे इश्क में हम कुछ यूं फना हुये है
गलती हुई हमसे और जुदा तुम हुये है..!!
तुम्हारा प्यार था मेरे लिये बस एक सफर
याद ना आये मुझे वो गुजरा हुआ कल..!!\
मुकम्मल नहीं हो पाता वही तो प्यार होता है
इस दिल को बस तेरे नाम के
सुनने का इंतजार होता है..!!
Sorry shayari two line
उनकी खुशी में ही हम खुश है
इसीलिए खामोश रहे हम
तोड़ा जब दिल उसने
तो दंग रह गये हम..!!
गलती कुछ यूं हुई हमसे मोहब्बत में
कि ना हम अपने अल्फाज
बया ही नही कर सके..!!
सुनो सनम इश्क करने वाले हर
गलती को माफ कर देते है
अगर दिल्लगी हो सच्ची तो
हर खता को साफ कर देते है..!!
उसे खोना तो ही है एक दिन पर
जब तक वो साथ है
चलो कुछ अच्छी यादें ही बना ली जाये.!!
जो आंखों को पसंद है वो प्यार नही
जो दिल को पसंद है वो प्यार है.!!
फिर आ गयी बादलो की रात
बिन मौसम की बरसात
कैसे होगी मेरी उनसे बात
बैठी है जो नाराजगी लिये इस बार.!!
हुई है हमसे मोहब्बत में
खता तो हमें माफ कर दो
चाहे हमें मारो पर
अपना दिल साफ कर दो.!!
यू आप सॉरी कह कर
हमे शर्मिंदा ना कीजिये
हम तो बस आपके है
हमें यूं गैर ना करार दीजिये.!!
I am sorry shayari
किनारों की कैद में नही है
इंतजार का समुंदर
इस शांत मन में चला है
बेसब्र का तूफानी मंजर.!!
कितनी अजीब हो गई है
मेरी जिंदगी ए खुदा
अब दिल करता है कि तेरे पास आ जाऊं.!!
कुछ रिश्ते जिंदगी मे ऐसे
भी तोड़ने पड़े गलती उनकी थी
और हाथ हमे जोड़ने पड़े !
नाराज तुम हो तो खुशी कहां रहेगी
बिन तुम्हारे जिंदगी कहां रहेगी !
आप मेरी आंखो से दूर हो
पर तुम मेरे दिल के करीब हो !
तुम खफा हो गए तो
खुशी का एहसास ना रहेगा
ये दिल मेरा हर वक्त उदास रहेगा.!!
हम उनसे दिल लगा बैठे जो
हमारी मोहब्बत के लायक नही थे !
मै प्यार करता हूं गलतिया करता हू
लोगो को चोट भी पहुंचाता हूं
लेकिन माफी मांगना भी जानता हू !
हमसे मोहब्बत मे इतनी गलती
हुई कि हम माफी मांग ना सके
और आप माफी दे ना सके !
Sorry shayari for husband
जनाब दिल की
गहराइयों में पनाह दे दो
हुई है हमसे गलती तो
हमे माफ कर दो.!!
इज्जत करते है प्यार भी
करते है गुस्सा करते है
लेकिन माफी भी मांगते है !
जब वफा बेवफाई मे
बदल जाती है तो माफी के
मायने भी बदल जाते है !
मैने सीखा है प्यार मे सॉरी मांगना मैने
सीखा है वक्त के साथ खुद को बदलना !
मुझसे मेरा दिल और मेरी जान ले लो
बदले में स्वीटहार्ट मुझे माफी दे दो..!
तुम अगर उदास है तो मना लूंगी
तेरा साथ जिंदगी भर निभाऊंगी !
छोटी-छोटी बातो पर नाराज
ना हुआ करो अगर गलती हो
जाए तो माफ कर दिया करो !
वह चाहत हमे पाने की कुछ
इस कदर रखते थे गलती मेरी
होती और माफ़ी वह मांगते थे !
Sorry shayari for wife
हैरान हूं मैं उस शख्स की सादगी
पर जो तमाम दर्द देने के बाद
भी कहता है तुम बुरे नही हो..!
इश्क मे रूठ कर अब तुम और
भी हसीन लगती हो बस यही
सोचकर तुम मुझको और
भी खूबसूरत लगती हो !
धड़कन बन के तुम दिल मे
समा गए हो खुशबू बनकर
तुम मेरी यादो मे शमा गए हो !
सच कहू तो हर पल आप
मुझे याद आते है जान निकल
जाती है जब आप रूठ जाते है !
हर बात की सॉरी नही होती
कुछ बाते बोलने ही नही चाहिए..!
नही जानती मै इश्क
का एहसास क्या है
तुमने मेरा दिल दुखाया है !
क्यो खफा हो मुझसे
वजह तो बताओ
है अगर गलती मेरी
तो सजा तो बताओ..!
आज रूठा महबूब मेरा
लगता है कयामत होगी
गिरा जो आंसू आंखों
से उनके तो आज
मेरी खैरियत ना होगी..!
Sorry shayari for gf
बड़े बदतमीज लोग है वो
जो पहले गलती करते है
फिर सॉरी बोलते है और
फिर वो कभी नही बोलते..!
इश्क मे हुई है हमसे कोई
भूल तो सजा दिला दो
रूठने की वजह तो बता दो !
मोहब्बत मे मेरी खता को
माफ किया करो हुई है हमसे
कोई भूल तो हमे डांट दिया करो !
तुम्हे एहसास नही इश्क क्या होता है
जो धोखा देते है उन्हे दर्द कहां होता है !
तुम्हारा ख्याल की उदासी है
हो अनजाने मे भूल तो माफ़ी है
मोहब्बत मे एक तरफ़ा प्यार ही काफी है !
एक जरा सी भूल खता बन गयी
मेरी वफा ही मेरी सजा बन गयी
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी !
Final words on Sorry shayari
हमारी आज की पोस्ट sorry shayari पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। और इसी तरह की बेहतरीन क्वालिटी कंटेंट वाली शायरी पढ़ना चाहते है तो हमारी वेबसाइट Funkystatus.com से जुड़े रहे है। यहां आपको अलग-अलग टॉपिक ऊपर नई नई शायरियां मिलेगी।