Status On Sad Mood in Hindi : दोस्तो कई बार किसी कारण से जब हमारा दिल टूट जाता है तो हम अकेले व उदास हो जाते है। तब जिंदगी में निराश ना हो गम के बादल चारो ओर से मैं दिल और दिमाग में छाए रहते है। और हमारी लाइफ से खुशी दूर हो जाती है तो इस कमी को दूर करने के लिए आज के आर्टिकल में हम इसी तरह के दर्द भरे स्टेटस लेकर आए है।
तो इसलिए दोस्तो आप हमारे इन Sad whatsapp status hindi, Mood off status for girl को पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। हम गुजारिश करते हैं कि आप सभी दोस्तों को यह सैड भरे स्टेटस पसंद आएंगे और आप के दर्द को कम करने में यह मदद करेगे।
Status on sad mood in hindi
सपनों की रौनक अब खो गई है
हर खुशी की लहर अब सो गई है..!!!
चुपके से दिल में दर्द छुपा लिया मैंने
खुशियों की रंगत को मिटा दिया मैंने..!!!
दिल की बातों को कोई समझ न सका
इस उदासी में सबकुछ खो गई है..!!!
अच्छा नही लगता बार-बार
किसी को अपनी याद दिलाना
अगर अहमियत होगी तो
लोग खुद याद कर लेगे..!!
चेहरे से तुम बड़े उदास लगते हो
लगता है इश्क के दर्द से टूट चुके हो.!!
बेशक मुझे मेरी गलतियों पर डांट लेना
लेकिन प्लीज मुझे कभी छोड़कर मत जाना..!!
सुना है मेरे लिए अब
किसी के पास वक्त नही है
चलो अच्छा ही है कब्र में किसी
ओर के लिए जगह भी नही है.!!
तेरे लौट आने के इंतजार ने ही तो जिंदा रखा है
वरना दिल ने तो कब का मार दिया होता हमे..!
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी
ले आज तूझे वो भी दे दी !
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए !
एक बात हमेशा याद रखना
Life में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे
Lekin उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे !
आज मूड ऑफ है
दुनिया ब्लैक एंड वाइट लग रही है बिना गलती के
एक दिन इतना बदल जाऊंगा कि लोग तरस जायेंगे
मुझे पहले जैसा देखने के लिए
Sad mood status in hindi
मेरे अकेलेपन को मेरा शौख ना समझो
यारो बड़े ही प्यार से तोहफा दिया है
किसी चाहने वाले ने !
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है.!
प्यार गया तो सही मगर मूड ऑफ कर गया !
वह आँसू जो आँख से नहीं निकल पाता
वह अन्दर बहुत नुक्सान पहुँचाता है!
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो
तुम कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते!
महफ़िल में गले मिल के
वो धीरे से कह गए ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना !
Two line sad mood status
कोई मैसेज मत करो आज mood off है!
मै उसके लिए उतनी भी ज़रूरी नहीं थी
जितना मैंने सोचा था!
लोग बदलते नहीं है
बस उनकी ज़िन्दगी में आपसे कोई बेहतर आ जाता है!
अब हद हो रही है
बिना गलती के सजा मिल रही है !
इतना तो हमने बचपन में कटी पतंग को भी नहीं लूटा
जितना आज ये शहर वाले मुझे लूट रहे है!
दिल जीतने का हुनर नहीं आता हमे
वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है!
New status on sad mood in hindi
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो!
अगर रिश्ते को अकेले सँभालने की कोशिश करोगे
तो एक दिन आपके हाथ निराशा ही लगेगी।
अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है!
हजारो गम है Dil मे मगर बगावत करें
किससे इधर Dil है तो अपना है
उधर तुम हो तो अपने हो।
जा जी ले अपनी जिंदगी कभी मेरी
वजह से कोई दूसरा अधूरा जी रहा हो!
अब जब जिन्दगी हमसे नाराज हो ही गई है
तो क्यों ना मुश्किलों में मुस्कुराना ही सीख ले।
Attitude status on sad mood
किसी का दिल जीतने के लिए
उसके पास दिल भी होना चाहिए !
तेरे चले जाने के बाद इतने गम मिले की
तेरे जाने का गम भी याद ना रहा
खुद को उनसे ज्यादा ज़रूरी समझा था
इसलिए आज वो इतनी खुश है
लेकिन किसी और के साथ!
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल
उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी!
काश आज मेरी साँस रुक जाए
सुना है की साँस रुक जाए
तो रूठे हुए भी देखने आते है।
Whatsapp status on sad mood in hindi
कुछ प्यार भरे लफ्जों की तलाश में
हम रो पडे़ खुद को तसल्ली देते हुए!
वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते!
जिनकी मोहब्बत नेक होती है
उनके नसीब में DARD ही लिखा होता है!
मान लिया कि वो मुझे कभी हासिल नहीं हुई
लेकिन वो भी तो कभी मेरे प्यार के काबिल नहीं हुई!
रिश्ता बनाए रखना हो तो झूठी तारीफों के पुल बांधते जाइए
और खत्म करने के लिए सच्चाई बयां कर दीजिए!
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता !
One Line status on sad mood in hindi
तुम उसके साथ खुश हो तो फिर शिकायत कैसी
बस तुम्हे खुश ही तो देखना है मेरी महोब्बत है ऐसी!
मुझको छोड़ने की बजह
तो बता जाते तुम मुझसे बेज़ार थे
या हम जैसे हज़ार थे !
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना
मुझे अपने जैसे लोग बहुत पसंद है
उन्होंने मुझे इतना सताया है
कि अब मै खामोश हो गई हूँ
मुश्किल कोई आ जाए
तो डरने से क्या होगा
जनाब कोई तरकीब निकालो
यूं डर डर के मरने से क्या होगा !
मिल जायेगा हमें भी कोई हद से भी ज्यादा Love करने वाला
अब शहर का शहर तो Bewafa नहीं हो सकता।
Broken status on sad mood in hindi
प्यार की शुरुवात तुमने की और इंतज़ार कर रहे है
हम तुम्हारे लिए रोये भी हम और इज़हार भी करे हम।
है कोई वकील इस जहान में
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको
दिल को बुझाने का बहाना
कोई दरकार तो था दुःख तो ये है
तेरे दामन ने हवायें दी हैं
Final words on Status on sad mood in hindi
आशा करता हूं कि आप सभी दोस्तों को आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट status on sad mood in hindi पढ़ने के लिए अच्छे लगे होंगे। यदि यही स्टेटस आपके दिल को अच्छा लगे तो आप इन्हें अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इस पोस्ट के बारे में यदि आप कोई सजेशन हमें देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखकर भेजिए।