Sukoon Shayari : यह शब्द सुनकर ही हमारे कानों को जैसे राहत पहुंचती है sukun का मतलब क्या होता ? सुकून मतलब की जो चीज हमारे दिल को राहत दे जाए। सुकून अर्थात ऐसी बात जो हमारे दिमाग को शांति दे जाए। वैसे तो हमारे जीवन में sukun देने वाले कई सारे लोग होते है। लेकिन सबसे ज्यादा सुकून हमें अपनी मां के पास ही मिलता है।
साथियों आज की पोस्ट सुकून शायरी में हमने आपके लिए यूनिक कंटेंट और HD इमेजेस वाली शायरियां का बेहतरीन कलेक्शन तैयार किया है। इस पोस्ट में हम आपके साथ Sukoon shayari for girlfriend शेयर कर रहे है। फिर चाहे आपकी उम्र कितनी भी बड़ी क्यो ना हो।
Sukoon shayari
तू हो इज़हार-ए-इश्क मेरी सारी तन्हाई में
तेरे बिना कुछ भी नही तेरा प्यार मेरी रूह में..!!!
एक पल सुकून के लिए
एक बेवफा को चाहने लगे
वक्त बदलने पर वो शख्स हमसे दूर जाने लगे..!!!
जब से मुझे तुमसे इश्क हुआ है
मेरी जिंदगी में सुकून की दुआ है..!!!
एक पल सुकून के लिए हम जिंदगी भर तरसते रहे
अपनों ने हमें कुछ इस कदर गम दिए है..!!!
तेरे पास रहने से मेरी जिंदगी में सुकून है
इसी से मेरे प्यार का तेरे पास जुनून है..!!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 1 Sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/09/Love-par-Sukoon-shayari-1.jpg)
सुकून की तलाश में हम जमाने में भटकते रहे
सुकून तो नही मिला
लेकिन हम अपनों से दूर हो गए..!!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 2 Life par Sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/09/Life-par-Sukoon-shayari.jpg)
तेरी मोहब्बत से मुझे सुकून मिलता है
इसीलिए मेरी जिंदगी को जुनून मिलता है..!!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 3 Love par Sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/09/Love-par-Sukoon-shayari.jpg)
तुमसे मोहब्बत हुई तो जिंदगी में सुकून जाने लगा है
इसीलिए दीवाना तेरी मोहब्बत में दीवाना होने लगा है..!!!
तू ही हो मेरे सपनों की हकीकत
तेरे बिना तो ये ख्वाब भी अधूरे लगते है..!!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 4 Pyar meian Sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/07/Pyar-meian-Sukoon-shayari.jpg)
मेरी मंजिल की राहो में
तेरी मोहब्बत का सुकून है
तेरे साथ होने से ही मेरी
जिंदगी में ये जुनून है..!!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 5 Love par Sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/07/Love-par-Sukoon-shayari.jpg)
तुम्हारा ख्याल आना भी
मुझे सुकून का पल दे जाता है
तेरी यादो के सहारे ही
मै जिंदगी जीता जाता है..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 6 Love par Sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2024/06/Love-par-Sukoon-shayari.jpg)
मेरी बेचैन धड़कनों को सुकून मिल जाता है
जब मेरी महबूबा का प्यार
भरा SMS मुझे मिल जाता है..!!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 7 Sukoon shayari for fb](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/04/Sukoon-shayari-for-fb.jpg)
हमें खुद की सच्चाई
और यकीन पर गुरूर है
तभी तो हमारे हुस्न पर
तेरे इश्क का बेबाकी का नूर है.!!
Sukoon shayari in hindi
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 8 Sukoon shayari38](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/03/Sukoon-shayari38.jpg)
दिल कहां वाकिफ था
जमाने की खुदगर्जी से
इसने तो सिर्फ तेरे
लिए धड़कना सिखा था.!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 9 Sukoon shayari39](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2023/03/Sukoon-shayari39.jpg)
किसी ने कहा खूबसूरती
की क्या परिभाषा होती है
मैं बोली हुजूर जो अपना होता है
वही तो खूबसूरत होता है.!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 10 Sukoon shayari2](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/12/Sukoon-shayari2.jpg)
तेरी बाहों में मुझे सुकून के पल बिताने है
क्योकि वक्त के सितम बड़े ही अफ़साने है.!!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 11 Sukoon shayari1](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/09/Sukoon-shayari1.jpg)
तेरी चाहत मुझे इस कदर भाने लगी है
तेरी बाहो में मुझे सुकून की नींद आने लगी है..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 12 sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/sukoon-shayari.jpg)
कुछ इस तरह
सुकून-ऐ-जिंदगी
हासिल कर ली किसी
को माफ कर दिया
किसी से नफरत कर ली..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 13 sukoon shayari in english](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/sukoon-shayari-in-english.jpg)
हम दिल में रहना
चाहते है तुम्हारे
इसलिए तुम्हारी
नजरो से दूर हो रहे है..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 14 sukoon shayari for love](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/sukoon-shayari-for-love.jpg)
चांद की रोशनी
में तूने बांधी है
मुझसे इश्क की डोर
मेरा दिल खींचा चला
आ रहा है तेरी ओर..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 15 sukoon shayari in hindi 2 line](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/sukoon-shayari-in-hindi-2-line.jpg)
अंधेरा रोशनी के
जुनून से जल रहा है
एक चिराग है जो
सुकून से जल रहा है..!
Two line sukoon shayari
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 16 sukoon shayari attitude](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/sukoon-shayari-attitude.jpg)
नैनो से नैन मिले
खूबसूरत यह मुलाकात हुई
ऐसे ही तेरी मेरी जिंदगी में
मोहब्बत की शुरुआत हुई..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 17 sukoon bhari shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/sukoon-bhari-shayari.jpg)
जिनके अल्फाजो से
मिलता मुझको सुकून है
उसके इश्क से ही
मेरी जिंदगी में जुनून है..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 18 best sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/best-sukoon-shayari.jpg)
छोटी सी जिंदगी को
किस्तों में बांट लेती हूं
औरत हूं तकलीफ भी
हंसकर काट देती हूं..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 19 sukoon shayari dp](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/sukoon-shayari-dp.jpg)
ना करना जिंदगी में
कभी किसी की निंदा
वरना बगैर सुकून के
रहना पड़ेगा शर्मिदा..!
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 20 sukoon chahiye shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/sukoon-chahiye-shayari.jpg)
सुकून-ऐ-एहसास
मोहब्बत जता जाती है
लगी जिससे लगन वो
जिंदगी हसीन बन जाती है..!
ये तनहाइयां ना जाने
मुझे कैसे एहसास दे गए
तेरे प्यार के वादे मुझे
जिंदगी में सुकून दे गए..!
Dil ko sukoon shayari
![Sukoon Shayari | BEST [503]+ सुकून भरी शायरी हिंदी में (2025) 21 dil sukoon shayari](https://funkystatus.com/wp-content/uploads/2022/04/dil-sukoon-shayari.jpg)
किसी को खोकर पाना
दिल को सुकून मिलता है
किसी को पाकर खो देना
दिल में ज्वाला उठता है..!
करते रहना तुम अपने
हौसले की समीक्षा लेती है
जिंदगी हर परिस्थिति के
सुकून की परीक्षा..!
तेरी यादो को अल्फाज बना
कर पत्रो में ऊकेरती हूं
मुनाफा तो कुछ भी नही बस
सुकून के पल कमा जाती हूं..!
चांद की चाहत में
चांदनी से बाते
कितना सुकून देती है
तुमसे हमारी मुलाकाते..!
सुकून अगर जिंदगी में
चाहते हो तो सफर तनहाई में करना
मार देगा जो जिस पर मरोगे
बेहतर है खुद पर ही मरना..!
मेरे जिंदगी का सुकून हो तुम
तेरी मोहब्बत का जुनून हूं मै..!
बहुत बड़ा है दुनिया
का बाजार मगर यहां
इक सुकून-ए-दिल की
दुकान नही मिलती..!
दौड़ रहा है इधर-उधर
ढूंढने सुकून के पल
सुकून कही मिला नही
दौड़ के आराम कर..!
वक्त से कह दो थोड़ी
देर के लिए यही ठहर जाए
क्योकि बड़े अरसे बाद
आज मुझे सुकून मिला है..!
अंधेरो में मानो हल्की
सी रोशनी की तरह हो तुम
जिंदगी में मेरे रोशनी तो
नही पर सुकून बहुत मिलता है..!
दुआ बन कर मेरी
जिंदगी में आई हो
मेरी वीरान पड़ी जिंदगी में
तुम सुकून के पल लाई हो..!
Sukoon shayari for love
खुद को मिटाने की
हरकत आजमा बैठी हूं
दो पल सुकून के लिए जिंदगी
की चुनौतियो से लड़ने लगी हूं..!
ना किसी के लौटने की खुशी
ना किसी को खोने का गम
ये जख्म भरी जिंदगी में
ढूंढ रहे है सुकून के पल..!
सुकून की तलाश में
इश्क का गुनाह किया
जिसमे मुझे दिखा सुकून
वो शख्स ही कही खो गया..!
जिंदगी में अगर कुछ
बनना चाहते हो
तो पानी से भरा हुआ
गिलास मनो जो खाने के
बाद सुकून से प्यास बुझाती हो..!
मेरे प्यार को ठुकरा
के तनहा कर दिया
तुमने मुझे इस कदर
सुकून की तलाश में
घूम रहे हम अजनबी
राहो में दरबदर..!
अमीर बनने की चाहत में
खुद को जख्म देते गए
दो पल के सुकून में जो
रिश्ते दिल से थे वो
हमसे दूर हो गए..!
यह टूटे दिल का ही
गम-ए-दर्द है जनाब
जो जख्म कुरे दना ही बना है
अब सुकून का दायरा..!
सुनो ना यूं तो हमे हर
रोज हजारो के मैसेज आते है
पर तुम्हारे नाम के मैसेज से
हमे अलग ही सुकून मिलता है..!
Final words on Sukoon shayari
प्रिय पाठको आपको हमारी आज की sukoon shayari पढ़कर कैसी लगी आप हमें जरूर बताएं। और इन शायरियों को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर और पिंटरेस्ट पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कीजिए। यदि आप हमें कोई सुझाव व सजेशन देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर दे सकते हैं तो मिलते है।