Winter Shayari in Hindi : जाड़े के मौसम का इंतजार सभी लोग बड़ी बेसब्री से करते है। क्योकि इससे पहले इतनी गर्मी जो पड़ती है। हर मौसम की एक अपनी खूबसूरती होती है। अगर आप उसे देख ले तो मौसम कोई भी हो आप खुश रहेगे। इन बदलते मौसम की वजह से व्यक्ति ज्यादा स्वस्थ होता है। हमारी मानसिक और शारीरिक क्षमता बढ़ती है। ठंड के मौसम में सभी लोग रजाई या आग के पास रहना पसंद करते है।
तो प्रिय पाठको आज की ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए ठंड पर कुछ बेहतरीन शायरियां लेकर आए है। इसमें हमने आपके साथ Winter love shayari in hindi साझा कर रही हूं। हम गुजारिश करते है कि सर्दी पर लिखी गयी है शानदार रोमांटिक शायरियां आपको पसंद आएगी।
Winter shayari
सर्द हवाओं में तेरी यादों का बसेरा है
चाय की चुस्की में तेरा नाम मेरा है..!!!
पानी है ठंडा फिर भी नहाने की तलाश है
इस जनवरी के महीने में कोहरे की मार है.!!!
पूरी दुनिया एक दूसरे की खुशी से जल रही है
फिर भी न जाने लोगों को कैसे ठंड लग रही है.!!!
ठंड में लिपटा तेरा वो प्यार भरा एहसास है
हर सांस में बसी तुझसे जुड़ी वो खास बात है..!!!
सर्दी में वादा नहीं करते कि हम यारी निभाएंगे
जरूरत पड़ी तो सब कुछ दे जायेगे
पर रजाई नहीं दे पायेगे.!!!
गर्म चाय की प्याली में सर्दी का अहसास है
तुम्हारे बिना ये मौसम जैसे सूना सा विश्वास है..!!!
कोहरे की चादर में लिपटी
ये पेड़ों की टहनियां है
ठंडी हवाओ ने जिंदगी की
दौड़ को कम किया है.!!
कुदरत ने आज धरती पर
बर्फ की चादर ओढ़ी है
इसीलिये इस सर्दी ने जिंदगी
के साथ नई कड़ी जोड़ी है..!!
सर्दी में कोहरा ओर सर्दी में चाय
ऐसे दो रूप इश्क के जो
होठों पर मुस्कुराहट लाय.!!
ये मीठी धूप और कोहरे की शाम है
ये कड़कड़ाती सर्दी सनम तेरे नाम है.!!
सर्द मौसम में मैंने
बर्फ से शहरो को ढकते देखा है
उगते सूरज के साथ
जिंदगी को नए रूप में देखा है.!!
Winter shayari in hindi
हाय सर्दी बढ़ी है बेदर्दी
हो जाए एक कप चाय
सुस्ती को करो टाटा बाय-बाय..!
अरे साहब ठंड का जो कहर है
माशाल्लाह कतई जहर है..!
इस कड़कड़ाती ठंड में चाय पास हो
सर्दी होगी दूर जब साथ में रजाई हो…!
लबों से लबों की वो
हसीन बाते याद है मुझे
तेरे साथ गुजरी तमाम
सर्द राते याद है मुझे..!
अमीर तो खूब ऐश में है
गरीब के यहां अभी तंगहाली है
सूरज भैया थोड़ी तपिश बढ़ा दो
सर्दी का कहर अभी जारी है..!
फिजा के बरसते शबनम
को काश कैद कर पाता
सर्दी के मौसम में काश
तू मेरे साथ रह जाता..!
जमने लगा है पानी
बढ़ने लगी है ठंड
क्योकि जन्नत जो
ठहरा अपना उत्तराखंड..!
वो हुस्न वालो सुनो हमको
भी प्यार सिखा दो ना
आज गजब की ठंड है
थोड़ी सी चाय पिला दो ना..!
Winter love shayari
ठंड के मौसम में गर्मी
का एहसास हो तुम
जानू मेरे मदहोश
लबो की प्यास हो तुम..!
जून में शरबत जनवरी
में चाय उबाल रखा है
उसने ठंडा गरम सब
होठों पर संभाल रखा है..!
इन सर्दियो में धूप
की चाहत रखता हूं
तुम्हे पता है मैं तुमसे
कितनी मोहब्बत करता हूं..!
मौसम-ए-इश्क है आशिक
महताब ढूंढते है हम तो सर्द
मौसम में बस आफताब ढूंढते है..!
हवाओ ने ओढ़ ठंडक
हमे बहुत सताया है
इसी तरह ठंड ने
अपना प्यार जताया है
थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे
पास कही रह जाऊं मैं
खामोशी तेरी सुनू और
इस सर्दी को भूल जाऊं मैं..!
इस सर्दी का तंग नजरिया
भी बखूबी कमाल है
कही टाट पर पैबंद है
तो कही मखमली शाल है..!
तुम्हे गुजरते दिसंबर
के धुंध का वास्ता
चले आओ मिलने
महबूब तुम्हे रब का वास्ता..!
Sardi par shayari
सर्दियों में ये तेरे ठंडे हाथ
और ये बहती ठंडी हवाएं
एक सिहरन सी उमड़
उठती है बदन में जो छू जाए..!
लम्हों को रोके रखे थे
तुम्हारे इंतजार में
ये ठंड भी बुलाने आई
तुम्हे तुम्हारे दरबार में..!
सुनो मेरे तबीब इस सर्दी में
कुछ ऐसा भी काम करो
कहीं सांसे जम ना जाए कुछ
ऐसा मेरा भी इंतजाम करो..!
अबके जाड़े में साथ यह अलाव रहे
कुछ तुम रहे पास कुछ हसीन ख्वाब रहे.
यह सर्द मौसम भी
एक अच्छा जरिया है
सबाब कमाने का
किसी को गले लगाने का..!
चलिए जनाब ठंड
को दूर भगाते है
पुआल के आग में
हाथ सेक कर आते है..!
हवा के घर में खिड़की
तक बंद कर देते है
ना जाने वो क्या करते है
जिनके घर नही होते है..!
एक ही मंजिल एक ही ठिकाना
इस कड़ाके की सर्दी में
हमे बिल्कुल भी नहीं नहाना..!
Romantic sardi shayari in hindi
हम वो दीवाने है जनाब
जो ताजी हवा लेते है
सर्दी के मौसम में भी
चिल्ली रेसिपी का मजा लेते है..!
सर्द मौसम में शहरो को ढकते देखा है
हर सुबह सूरज की नई किरणो को
रंगीन होते देखा है..!
इससे ज्यादा दुश्मनी की
बेइंतहा कोई क्या लेगा
आज बाथरूम की टंकी
में कोई बर्फ डाल गया..!
मिजाज ए मौसम भी देखो
मेरे यार सा हो चला है
इन सर्द हवाओ के बीच मुझे
तुमसे इश्क होने लगा है..!
अभी गुजर भी जाने दो जनवरी को
गुजरा सर्द मौसम तुम्हे याद आएगा
शरद हाथो को तेरे बदन पर लगाना
मेरी बाहो में आना तुम्हे याद आएगा..!
इन सर्द रातो में रजाई सा मरहम देती है
तुम्हारी प्यारी बाते अंधेरे में भी
मुझे रोशनी का अहसास देती है..!
मोहब्बत-ए-इश्क की
कहां कोई मियाद होती है
शरद होठों का कहर
सर्दी में ही बेहिसाब होती है..!
सजर के आशियाने में
शबनम की बाहर तो देखो
ये ठंड का मौसम कितना हसीन है
एक नजर बाहर तो देखो..!
सर्द हवा की सरहद
में सावन की पैमाइश हो
टिक टिक करती उन लम्हों में
एक आवाज की फरमाइश हो..!
इन सर्द हवाओ ने
कुछ ऐसा जादू चलाया है
इंसान छोड़ इसने तो रिश्तो
को भी बर्फ की तरह जमाया है..!
जिंदगी फलसफा है
खुशी और गम का
कभी बरसात कभी बसंत
तो कभी कड़ाके की ठंड का..!
Final words on Winter shayari
आशा करती हूं दोस्तों की हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई winter shayari आपको पढ़ने के लिए पसंद आई होगी। यदि दोस्तों आपको हमारी यह शायरियां पसंद आई है तो आप इन्हें अपने दोस्तों और पार्टनर्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। हम आगे भी इसी तरह की बेहतरीन और शानदार शायरियां आपके लिए लाते रहेंगे। धन्यवाद।