[501+] Yaari Shayari | सबसे बेस्ट दोस्ती स्टेटस (2025)

Yaari Shayari In Hindi : दोस्त तो हम जिंदगी में बहुत सारे बनाते है। मगर सच्ची दोस्ती हमें जिंदगी में बहुत ही कम मिलती है। बहुत कम ही ऐसे लोग होते है। इस दुनिया में, जिनके पास पक्की यारी वाले दोस्त होते है। और जो हर दम साथ निभाने वाले होते है। वो बहुत ही खुशनसीब होते है। मेरे प्यारे साथियों यदि आप दोस्ती से रिलेटेड शायरियो को सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही साइट पर आएं है।

आज के आर्टिकल में यूनिक यारी शायरियों का विशाल संग्रह लेकर आपके सामने हाजिर है। इस पोस्ट में हमने आज आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ Yaari shayari two line शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को ये शायरियां दिल को छू जाएगी।

Yaari shayari

सच्चे दोस्त वो होते है
जो मुस्कुराते हुए
आपके आँसू पोंछते है..!!!

Yaari shayari

रिश्ता बनाया था जिन्हे
यार बोलकर वो वक्त के
साथ परिवार बन गए है !

Sachi dosti Yaari shayari

दोस्त वो हैं जो हर हाल में साथ खड़े होते है
खुशियों में हंसते है और ग़म में आंसू बहाते है..!!!

Happy Yaari shayari

तेरी यारी खुदा से भी प्यारी है
तेरी खुशियों पर
ए मेरे दोस्त मेरी जिंदगी भारी है..!!!

Sachi Yaari shayari

तेरी मेरी यारी को किसी की नजर ना लगे
इसीलिए हकीम से ताबीज लाया हूं..!!!

Yaari shayari in haryanvi

मतलब की भरी इस दुनिया में
सबके दिल में फरेब पाया है
बस एक मेरा बेस्ट फ्रेंड ही था
जिससे मुझे जीना सिखाया है..!!

Friendship Yaari shayari

सच्ची यारी की एक खास बात होती है
गम हो या खुशी इसकी महक हमेशा साथ होती है..!!

Yaari or dosti par shayari

दोस्ती की मिसालों में, प्यार और वफ़ा होती है,
हर मुश्किल को आसानी से हराना, एक जुनून होता है..!!

Yaari love shayari

दोस्ती का रिश्ता अनमोल है इसे समझना स्वाभाविक है
जब तक हम साथ है कोई ग़म हमें नही सताता है..!!!

दोस्ती हर चहरे की मीठी
मुस्कान होती है दोस्ती ही
सुख दुख की पहचान होती है !!!

Yaari shayari in hindi

Yaari k upar shayari

जिस दोस्ती में हिम्मत ओर हौसले होते है
ऐसे दोस्त इस जमाने में बहुत ही सच्चे होते है..!!

यारी निभाते है जान देकर खौफ
खाती है दुनिया हमसे क्योकि
हम जीते है शेर की दहाड़ लेकर !

Yaari par shayari

चलो यारों बचपन की बातें फिर से दौहराये हम
आओ चलें फिर से बचपन की दुनिया में हम..!!

ऐ दोस्तो सारी उमर बस एक ही सबक याद रखना
दोस्ती ओर दुआ में अपना दिल साफ रखना..!!

Yaari ki shayari

मुश्किल सफर को भी आसान कर देते है
जब मेरे बचपन के यार हमारे साथ होते है..!!

विपत्ति आने पर मैंने हर रिश्ते को आजमाया
हर किसी ने मुझे ठेंगा दिखाया तब
सिर्फ मुझे मेरे सच्चे यारो ने ही बचाया..!!

Yaari par shayari

अपनी तो जान भी कुर्बान है तेरी यारी पर
बस खुदा से यही गुजारिश है मेरी..!!

सारे इत्रों की खुशबू भी फीकी पड़ जाती है
जब इन हरामखोर दोस्तो से दिल्लगी हो जाती है..!!

Yaari par shayari

Jigri dosti status in hindi

दुनिया के हर रिश्ते में मैंने फरेब पाया है
ऐ खुदा तेरी रहमत से ही
हमारी दोस्ती में नूर आया है..!!

सच्चा दोस्त साथ देता है
तब जब अपना साया
भी साथ छोड़ देता है !

Yaari shayari photo

हर रिश्ते में मैंने फरेब पाया है
सिर्फ दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है
जिसे मैंने दिल से लगाया है..!!

मिली तो जिंदगी हमे
बेरंग ही थी रंग तो यारो
की महफिलो ने भरे है !

Yaari shayari40

दोस्ती पर उंगली उठाये कोई तो
आग सा भड़कता है मेरा ये दिल
सिर्फ दोस्तो के लिये ही धड़कता है.!!

कैसे आ जाती है नींद तुझे मुझसे
बिन कुछ कहे मुझे तो यार नींद
मे भी तुमसे कुछ कहना होता है !

Yaari shayari39

तेरी दोस्ती से ही तो मैंने
जिंदगी को जीना सिखा है
तेरी यार ऐसे ही मैंने
खुशियों को सींचा है.!!

मेरी खुदगर्जी में मेरा प्यार छुपा है
ए दोस्त तू ढूंढ के तो देख
तेरी परछाई में तेरा यार छुपा है..!

Yaari ki shayari

Yaari shayari1

हमारी यारी तो टीएमटी
सरिया जैसी है जो मजबूती
की बेजोड़ मिसाल देती है..!

जुनून ए इश्क़ है इसका
नशा उतरता नही जब
तक इश्क से यारी ना हो !

बस सलामत रहे ये याराना
हमारा क्योकि यह रिश्ते
कभी पुराने नही होते !

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही
होती जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है !

Yaari shayari2

ना कोई शिकवा हो ना
कोई शिकायत हो यारी
जिससे वो हमारी तो जिंदगी
में आती है खुशियां बहुत सारी..!

बहुत खूबसूरत होते है ऐसे
रिश्ते है जिन पर कोई हक भी
ना हो और कोई शक भी ना हो !

दोस्तो की दोस्ती मे कभी कोई
रूल नही होता है और ये सिखाने
के लिए कोई स्कूल नही होता है !

रूठ भी गऐ हम तो दिल
पर मत लेना क्योकी दोस्ती
जरा सी नादान होती है !

Bachpan ki yaari shayari

Yaari shayari3

ये वो यार नही जो बाजार
में मिल जाए ये वो कमीने है
जो हर यार के दिलो में मिल जाए..!!

अपनी दोस्ती का बस इतना
सा असूल है जो तू कुबूल है
तो तेरा ​सब कुछ कुबूल है !

नजरे थक जाती है तक तक
के रस्ते यार के बड़ी मुश्किल से
मिलते है कुछ लम्हे दीदार के !

यारा तेरी यारी को मेने
तो खुदा माना याद करेगी
दुनिया तेरा मेरा अफसाना !

न किसी से दुश्मनी है सबसे
अपनी यारी तेरी सौतन तो
पट गयी चल अब तेरी बारी !

शायरी के लिए कुछ ख़ास
नही चाहिए एक यार चाहिए
वो भी दगाबाज चाहिए !

दोस्त ख़रीदे नही जाते ये तो
वो कमीने होते है जो आपको
कभी शरीफ नही देखना चाहते !

इश्क़ के गुरुर का बढ़ना
लाज़िम था यारो दो आशिक़ो ने
एक ही मेहबूब जो चुन लिया था !!!

Yaari shayari for whatsapp

Yaari shayari4

ख्वाहिशों के ये एहसास
हमेशा यूं ही बने रहने दो
गमों से यारी अच्छी नही लगती..

बात करो रूठे यारो से सन्नाटे
से डर जाते है इश्क़ अकेला जी
सकता है दोस्त अकेले मर जाते है !

यही तो फास्ट खासियत है
हमारी दोस्ती की यहां ना तुम
हो ना मै हूं सिर्फ हम ही हम है !

दोस्ती मे दोस्त दोस्त का
ख़ुदा होता है महसूस तब होता है
जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है !

प्यार छोड़ो तुम मेरे दोस्त
ही बने रहना सुना है
प्यार मुकर जाता है
लेकिन यार नही !

कर्ज दोस्ती मे चुकाने
नही होते एहसान दोस्ती
मे जताने नही होते..!!!

वो Glass ही क्या जिसमे
Drink छूट जाये और वो
यारी ही क्या जो एक
लड़की की वजह से टूट जाये !

दोस्ती प्यार से भी
बड़ी होती है क्योकि
दोस्त कभी बेवफा नही होते !

लकीरे तो हमारे लिए
बहुत खास है तभी तो
तुम जैसे दोस्त हमारे पास है
वो भी दगाबाज चाहिए..!!!


Final words on Yaari shayari


आज की इस पोस्ट yaari shayari को पढ़ने का बाद मुझे उम्मीद है की यह शायरी आपको बेहद पसंद आयी होगी। दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और रोजाना नई-नई शायरी, स्टेटस पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *