Yaari Shayari In Hindi : दोस्त तो हम जिंदगी में बहुत सारे बनाते है। मगर सच्ची दोस्ती हमें जिंदगी में बहुत ही कम मिलती है। बहुत कम ही ऐसे लोग होते है। इस दुनिया में, जिनके पास पक्की यारी वाले दोस्त होते है। और जो हर दम साथ निभाने वाले होते है। वो बहुत ही खुशनसीब होते है। मेरे प्यारे साथियों यदि आप दोस्ती से रिलेटेड शायरियो को सर्च कर रहे है तो आप बिल्कुल सही साइट पर आएं है।
आज के आर्टिकल में यूनिक यारी शायरियों का विशाल संग्रह लेकर आपके सामने हाजिर है। इस पोस्ट में हमने आज आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ Yaari shayari two line शेयर कर रहे है। हम गुजारिश करते है कि आप सभी दोस्तो को ये शायरियां दिल को छू जाएगी।
Yaari shayari
सच्चे दोस्त वो होते है
जो मुस्कुराते हुए
आपके आँसू पोंछते है..!!!
रिश्ता बनाया था जिन्हे
यार बोलकर वो वक्त के
साथ परिवार बन गए है !
दोस्त वो हैं जो हर हाल में साथ खड़े होते है
खुशियों में हंसते है और ग़म में आंसू बहाते है..!!!
तेरी यारी खुदा से भी प्यारी है
तेरी खुशियों पर
ए मेरे दोस्त मेरी जिंदगी भारी है..!!!
तेरी मेरी यारी को किसी की नजर ना लगे
इसीलिए हकीम से ताबीज लाया हूं..!!!
मतलब की भरी इस दुनिया में
सबके दिल में फरेब पाया है
बस एक मेरा बेस्ट फ्रेंड ही था
जिससे मुझे जीना सिखाया है..!!
सच्ची यारी की एक खास बात होती है
गम हो या खुशी इसकी महक हमेशा साथ होती है..!!
दोस्ती की मिसालों में, प्यार और वफ़ा होती है,
हर मुश्किल को आसानी से हराना, एक जुनून होता है..!!
दोस्ती का रिश्ता अनमोल है इसे समझना स्वाभाविक है
जब तक हम साथ है कोई ग़म हमें नही सताता है..!!!
दोस्ती हर चहरे की मीठी
मुस्कान होती है दोस्ती ही
सुख दुख की पहचान होती है !!!
Yaari shayari in hindi
जिस दोस्ती में हिम्मत ओर हौसले होते है
ऐसे दोस्त इस जमाने में बहुत ही सच्चे होते है..!!
यारी निभाते है जान देकर खौफ
खाती है दुनिया हमसे क्योकि
हम जीते है शेर की दहाड़ लेकर !
चलो यारों बचपन की बातें फिर से दौहराये हम
आओ चलें फिर से बचपन की दुनिया में हम..!!
ऐ दोस्तो सारी उमर बस एक ही सबक याद रखना
दोस्ती ओर दुआ में अपना दिल साफ रखना..!!
मुश्किल सफर को भी आसान कर देते है
जब मेरे बचपन के यार हमारे साथ होते है..!!
विपत्ति आने पर मैंने हर रिश्ते को आजमाया
हर किसी ने मुझे ठेंगा दिखाया तब
सिर्फ मुझे मेरे सच्चे यारो ने ही बचाया..!!
अपनी तो जान भी कुर्बान है तेरी यारी पर
बस खुदा से यही गुजारिश है मेरी..!!
सारे इत्रों की खुशबू भी फीकी पड़ जाती है
जब इन हरामखोर दोस्तो से दिल्लगी हो जाती है..!!
Yaari par shayari
दुनिया के हर रिश्ते में मैंने फरेब पाया है
ऐ खुदा तेरी रहमत से ही
हमारी दोस्ती में नूर आया है..!!
सच्चा दोस्त साथ देता है
तब जब अपना साया
भी साथ छोड़ देता है !
हर रिश्ते में मैंने फरेब पाया है
सिर्फ दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है
जिसे मैंने दिल से लगाया है..!!
मिली तो जिंदगी हमे
बेरंग ही थी रंग तो यारो
की महफिलो ने भरे है !
दोस्ती पर उंगली उठाये कोई तो
आग सा भड़कता है मेरा ये दिल
सिर्फ दोस्तो के लिये ही धड़कता है.!!
कैसे आ जाती है नींद तुझे मुझसे
बिन कुछ कहे मुझे तो यार नींद
मे भी तुमसे कुछ कहना होता है !
तेरी दोस्ती से ही तो मैंने
जिंदगी को जीना सिखा है
तेरी यार ऐसे ही मैंने
खुशियों को सींचा है.!!
मेरी खुदगर्जी में मेरा प्यार छुपा है
ए दोस्त तू ढूंढ के तो देख
तेरी परछाई में तेरा यार छुपा है..!
Yaari ki shayari
हमारी यारी तो टीएमटी
सरिया जैसी है जो मजबूती
की बेजोड़ मिसाल देती है..!
जुनून ए इश्क़ है इसका
नशा उतरता नही जब
तक इश्क से यारी ना हो !
बस सलामत रहे ये याराना
हमारा क्योकि यह रिश्ते
कभी पुराने नही होते !
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही
होती जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है !
ना कोई शिकवा हो ना
कोई शिकायत हो यारी
जिससे वो हमारी तो जिंदगी
में आती है खुशियां बहुत सारी..!
बहुत खूबसूरत होते है ऐसे
रिश्ते है जिन पर कोई हक भी
ना हो और कोई शक भी ना हो !
दोस्तो की दोस्ती मे कभी कोई
रूल नही होता है और ये सिखाने
के लिए कोई स्कूल नही होता है !
रूठ भी गऐ हम तो दिल
पर मत लेना क्योकी दोस्ती
जरा सी नादान होती है !
Bachpan ki yaari shayari
ये वो यार नही जो बाजार
में मिल जाए ये वो कमीने है
जो हर यार के दिलो में मिल जाए..!!
अपनी दोस्ती का बस इतना
सा असूल है जो तू कुबूल है
तो तेरा सब कुछ कुबूल है !
नजरे थक जाती है तक तक
के रस्ते यार के बड़ी मुश्किल से
मिलते है कुछ लम्हे दीदार के !
यारा तेरी यारी को मेने
तो खुदा माना याद करेगी
दुनिया तेरा मेरा अफसाना !
न किसी से दुश्मनी है सबसे
अपनी यारी तेरी सौतन तो
पट गयी चल अब तेरी बारी !
शायरी के लिए कुछ ख़ास
नही चाहिए एक यार चाहिए
वो भी दगाबाज चाहिए !
दोस्त ख़रीदे नही जाते ये तो
वो कमीने होते है जो आपको
कभी शरीफ नही देखना चाहते !
इश्क़ के गुरुर का बढ़ना
लाज़िम था यारो दो आशिक़ो ने
एक ही मेहबूब जो चुन लिया था !!!
Yaari shayari for whatsapp
ख्वाहिशों के ये एहसास
हमेशा यूं ही बने रहने दो
गमों से यारी अच्छी नही लगती..
बात करो रूठे यारो से सन्नाटे
से डर जाते है इश्क़ अकेला जी
सकता है दोस्त अकेले मर जाते है !
यही तो फास्ट खासियत है
हमारी दोस्ती की यहां ना तुम
हो ना मै हूं सिर्फ हम ही हम है !
दोस्ती मे दोस्त दोस्त का
ख़ुदा होता है महसूस तब होता है
जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है !
प्यार छोड़ो तुम मेरे दोस्त
ही बने रहना सुना है
प्यार मुकर जाता है
लेकिन यार नही !
कर्ज दोस्ती मे चुकाने
नही होते एहसान दोस्ती
मे जताने नही होते..!!!
वो Glass ही क्या जिसमे
Drink छूट जाये और वो
यारी ही क्या जो एक
लड़की की वजह से टूट जाये !
दोस्ती प्यार से भी
बड़ी होती है क्योकि
दोस्त कभी बेवफा नही होते !
लकीरे तो हमारे लिए
बहुत खास है तभी तो
तुम जैसे दोस्त हमारे पास है
वो भी दगाबाज चाहिए..!!!
Final words on Yaari shayari
आज की इस पोस्ट yaari shayari को पढ़ने का बाद मुझे उम्मीद है की यह शायरी आपको बेहद पसंद आयी होगी। दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और रोजाना नई-नई शायरी, स्टेटस पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Funkystatus.com पर विजिट करे।