259+ BEST जिंदगी शायरी हिंदी मे – Zindagi Shayari 2024

Zindagi Shayari in Hindi : जिंदगी एक रंगमंच है और हम सब अपना-अपना किरदार निभा रहे है। दोस्तों सबकी ज़िंदगी के हालात एक जैसे नहीं होते है। सब अपनी अपनी लाइफ के अच्छे और कुछ ख़राब दिनों से गुजर रहे है ज़िन्दगी हमें वास्तव में जीना सिखाती है, हर दर्द को सहना सिखाती है, और जब जीना सीख जाते है तो उस को शब्दों में बयां करने के लिए खूबसूरत अल्फाजों की जरूरत पड़ती है।

तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए फंकी स्टेटस ब्लॉगिंग टीम आप सभी शायरो के लिए आज की नई पोस्ट में खुशनुमा जिंदगी शायरी का यूनिक कलेक्शन लेकर आए है। तो आइए दोस्तों बिना समय गवाएं हुए इन शानदार शायरियों को पढ़ना शुरू करते है।

Zindagi shayari

खुशियों की तलाश में चल पड़ा हूँ
हर कदम पर ज़िंदगी का
एहसास कर रहा हूँ..!!!

जीवन को खुशियों के रंगों से भर दो
हर लम्हा जी लो
यही जीने का असली मजा है..!!!

Zindagi shayari

जब तक आप कोशिश करते रहेंगे
ये जिंदगी आपको अवसर देती रहेगी..!!!

Happy Zindagi par shayari

ज़िन्दगी एक किताब की तरह होती है
जिसे हम अपनी मेहनत और संघर्ष से रंगीन बनाते है..!!!

Sad Zindagi par shayari 1

यह लाइफ बड़ी ही हसीन होती है
जब इंसान की सोच और बनी मधुर होती है..!!!

Zindagi me sukoon shayari

जिसने भी अपने गमों को दूर रखा है
उसने ही लाइफ को
जीने का बीमा बना रखा है..!!!

Sad Zindagi par shayari

हर मोड़ पर मिलता है कुछ नया सफ़र
ज़िन्दगी के लम्हों को संवारते रहते है..!!!

Zindagi par shayari

जिंदगी पर हम जिससे मोहब्बत करते रहे
उन्होंने ही हमें फरेबी करार दिया है
खुशी छीनकर गम की मजेदार में छोड़ दिया है..!!!

Zindagi dard shayari

ऐ मुसाफिर लफ्जों के दांत नही होते फिर भी वो काटते है
ओर काट ले तो उनके जख्म नही भरते है..!!

Zindagi par dard shayari

ए जिंदगी अच्छे सभी होते है पर
कौन अपना है कौन पराया है
ये पहचान बुरे वक्त में होती है..!!

Happy Zindagi shayari

एक सुकून की तलाश में जाने कितनी बेचैनियां पाल ली
और लोग कहते है कि हम बड़े हो गए है
हमने जिंदगी संभाल ली..!!

Zindagi shayari for happy boys

ए जिंदगी तेरे दर्द से हम परेशान होने लगे है
इस जमाने में हम अपनो से दूर जाने लगे है..!!

ख्वाहिशों की पतंग को हवा तार-तार कर गयी
वक्त ने कुछ यूं सितम दिये कि
जिंदगी गमगीन हो गयी..!!

Zindagi ki shayari

ए जिंदगी तेरे खेल बड़े ही निराले है
जो जीते है खुशी से
उनके हिस्से में ही तूने गम डाले है..!!

Zindagi ke upar shayari

गुजरती उम्र भी अब पुरानी हो रही है
धीरे-धीरे ये जिंदगी बेइंतहा गम दे रही है..!!

Zindagi ki shayari

मरने नही देती है जनाब जिंदगी
जब तक कि आपको जीना ना सिखा दे..!!

Zindagi ki shayari

Zindagi ke upar shayari

जिंदगी ना जाने किस तरह गम दे रही है
कितनी भी कोशिश करूं खुश रहने की
फिर भी दर्द दे रही है..!!

Zindagi shayari sad

सुनो यारो अब दुनिया जाए भाड़ में
हम जिएंगे लाइफ को अपने अंदाज में..!!

Zindagi dard bhari shayari

कैसे कहूं मैं खुद को तेरे काबिल ए जिंदगी
जब हम आदत बदलते है तो
तू जीने की शर्ते बदल देती है.!!

Zindagi ki shayari

जिंदगी की जंग में वही जीतता है
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है.!!

Zindagi shayari for insta

जिन्हे एहसास ना हो
उनसे शिकायत करना बेकार है
इस मतलबी जमाने में जिंदगी तन्हा है.!!

Zindagi shayari65

ये जिंदगी चाहिए हमें कितने भी सितम दे
मगर शिद्दत से लड़ना जरूरी है
दीदार-ऐ-कयामत के लिए.!!

Zindagi shayari two line

Zindagi shayari64

लाइफ दे जाती है हमें जीने के बहाने
कितने अनोखे ओर कितने सुहाने
ये जिंदगी तेरे सितम है बड़े ही अफसाने.!!

हमे तुमसे प्यार नही इत्तेफाक हुआ था
जो जिंदगी में बार-बार नही
बस एक बार हुआ था..!

जिंदगी जीने का हुनर कहां से लाती है
खुश होते ही तु इंसान पर
सारी खुशियां लुटाती है..!

जिंदगी के समुंदर में कभी
झांक कर देखिए जनाब
यादों की कश्ती का एक
हसीन काफिला मिलेगा..!

Zindagi shayari10

इश्क और प्यार सरेआम करेंगे
जिससे मिले नजरे
उसी के साथ आंखें चार करेंगे.!!

थके बैठे है अब हम इस
जिंदगी से हम नही उठता
बदन से भोझ सांसो का..!

सर्द मौसम में गरीबो का
बुरा हाल है मुबारक हो यहां
तो अमीरों का नया साल है
क्या है यह जिंदगी जीने
के मायने हजार है..!

जियो तो खुली किताब है जिंदगी
जियो तो खूबसूरत है जिंदगी
ख्वाब और अपनो का प्यार है जिंदगी !

Zindagi ki chahat shayari

Zindagi shayari9

मन तो मरने का है अब लेकिन
तेरी यादें मुझे मरने नही देती
और ये जिंदगी मुझे जीने नही देती.!!

जिंदगी मे मोहब्बत आज भी खूबसूरत है
जहां प्यार है जीने की वजह है वह जिंदगी है!

जिंदगी मे निराशा को दूर रखो खुशी अपने
पास रखो अपनो के साथ जीना सीखो !

मुझे तुमसे इश्क तुमसे बेपनाह हुआ है
यही मेरी जिंदगी की खूबसूरत लम्हा है !

Zindagi shayari8

जनाब तजुर्बे और समझदारी
उम्र के मोहताज नही होते
जो लाइफ को जीना जानते है
वो कभी गम से लाचार नही होते.!!

ये जिंदगी है या कोई पहेली
कुछ समझ नही आता
कभी गम में हंसते हैं
तो कभी खुशी में रोते है.!

जब से जिंदगी की
हकीकत से रूबरू हुए है
दुनिया से दुख दूर करने
की चाहत ही खत्म हो गई..!

दिल से जियो तो जहान है यह जिंदगी हर
रोज इंसान को नई उम्मीद देती है जिंदगी !

Akeli zindagi shayari

Zindagi shayari7

जब वक्त खराब हो तो जिंदगी भी
इंसान को जख्म गहरे देती है.!!

सूरज की किरणे जीवन
को नई उम्मीद देती है यही
इंसान को जीने की राह देती है !

आंखो मे ख्वाब और दिल मे उम्मीद जगाते
रहेगे हम इसी तरह जिंदगी को जीते रहेगे !

दुश्मनो से मोहब्बत होने लगी
है मुझे जैसे- जैसे दोस्तो को
आज़माता जा रहा हूँ मै !

तनहा रहने का भी अपना मज़ा
है ​दोस्तो यकीन होता है की
कोई छोड़कर नही जायेगा !

कभी मेरे साथ चल के कभी
मुझको साथ लेकर वो बदल गए
अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के !

Zindagi shayari for whatsapp

Zindagi shayari1

जिंदगी तेरे बनाए हुए
रिश्ते बेजान होने लगे है
इसीलिए हम भी तुझसे
अब परेशान होने लगे है..!

बीते हुए कल को बुलाकर
आज मे जीना ही जिंदगी है
गमो से दूर रहना ही जिंदगी है !

हम आंखो मे ख्वाबो की दुनिया
बसाते रहेगे ऐ जिंदगी हम हर
पल यूं ही गमो को हराते रहेगे !

तेरा साथ जो मिल जाए तो मंजिल दूर नही
दुआ मुकम्मल हो जाए तो जिंदगी दूर नही !

Zindagi par shayari

Zindagi shayari2

जब से जिंदगी मिली है टूट टूट कर निखर रहे है
मानो हम धीरे-धीरे तरासे जा रहे है..!

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है
की इंसान पल भर मे याद बन जाता है !

कुछ रिश्तो मे इन्सान अच्छा लगता है
और कुछ इन्सानो से रिश्ता अच्छा लगता है !

दो चार आँसू ही आते है पलको के किनारे
पे वर्ना आँखो का समंदर गहरा बहुत है !

Zindagi shayari hd photo

Zindagi shayari3

बूझ जाएगी समाए तो किसे गम है
ऐसे भी मेरी जिंदगी में कहां
खुशियों के रंग है..!

प्यार मे डूब कर देखो एक
अलग ही नजारा है इस चाहत
भरी दुनिया मे एक नाम हमारा है !

लहरो की ज़द मे हूँ किनारा चाहता हूँ
बहारे आएं न आएं बुलाना चाहता हूँ !

इस इश्क़ की परवाह मे हम
तन्हा हो गये सही कहते थे लोग
मोहब्बत अकेला कर जाती है !

Zindagi shayari images

Zindagi shayari4

जिंदगी तुझसे बस इतनी सी गुजारिश है
की मुझे कोई ऐसा ख्वाब दिखा
जो अपनो को जोड़ता हो..!

ज़िन्दगी तो बस इम्तहान ले रही थी
हम कमबख्त उसे मजाक समझ बेठे !

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
आसान करने के लिए समझना पड़ता !

आँखो पे ऐसा वक़्त भी गुज़रा है बार हा
वो देखना पड़ा है जो देखा नही गया !

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये !


Final words on Zindagi shayari


आप सभी प्रिय शायरों का आज की न्यू पोस्ट zindagi shayari पढ़ने के लिए हार्दिक धन्यवाद। आशा करते हैं कि हमारी ब्लॉगिंग टीम द्वारा लिखी गई जिंदगी शायरी आप सभी को पसंद आई होगी। आप इसी तरह जिंदगी से जुड़े बेहतरीन विचारो को हम तक पहुंचाते रहे। इन शायरियों को आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *